प्रयागराज : जांच के लिए 1477 शिक्षकों व कर्मियों की सूची दी जा सकती है एसटीएफ को, 10 नवम्बर तक एक और मौका।
प्रयागराज : परिषदीय विद्यालयों में तैनात 1477 शिक्षक और कर्मचारी अब तक मानव संपदा पोर्टल पर अपने रिकार्ड अपलोड नहीं कराए हैं। इसलिए विभाग को इनके रिकार्ड पर संदेह है और जल्द ही इनकी सूची एसटीएफ को जांच के लिए दी जा सकती है। फिलहाल अर्भी इनका एक मौका दिया जाएगा कि यह अपने रिकार्ड मानव संपदा पोर्टल पर फीड करवा दें।
दरअसल मानव संपदा पोर्टल पर शैक्षिक प्रमाणपत्र अपलोड करने के बाद कई फर्जी शिक्षक पकड़े गए। उसके बाद जो फर्जी है, वह प्रमाण पत्र अपलोड कराने से बच रहे हैं। प्रमाण अपलोड करने करने लेकर पिछले दिनों शिक्षा निदेशक बेसिक ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। बताया कि प्रयागराज में कुल 1477 शिक्षकों व कर्मियों न विवरण अभी तक मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड नहीं किए गए है। यह भी स्पष्ट किया गया है कि मांडा में 133, सैदाबाद में 137 व जिले के शहरी क्षेत्र में 132 लोगों ने पोर्टल पर विवरण नहीं अपलांड किया। एंसे में संदिग्ध मानते हुए जांच के लिए इनकी सूची एसटीएफ को दी जा सकती है।
फिलहाल शिक्षकों व कर्मचारियों को अपना विवरण पोर्टल पर अपलोड करने के लिए दस नवंबर तक का समय दिया गया है। इससे पूर्व 28 अक्टूबर को 11 बज शिक्षा निदेशक ब्रेसिक की अध्यक्षता में ऑनलाइन समीक्षा बैठक भी आयोजित की जाएगी। खंड शिक्षाधिकारी नगर अर्जुन सिंह ने सभी कर्मियों व शिक्षकों को निर्देशित किया है कि जल्द से जल्द मानव संपदा पोर्टल पर विवरण अपलोड करें अन्यथा कार्रवाई की जद में आ जाएंगे।
No comments:
Write comments