प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं, 15 अक्टूबर से मदरसा खोलने की तैयारी।
लखनऊ : कोरोना काल में गड़बड़ाई शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जहां शैक्षिक संस्थानों को खोलने की तैयारी है, वहीं मदरसों में अब तक प्रवेश प्रक्रिया ही नहीं शुरू हो सकी है। ऐसे में 15 अक्टूबर से मदरसों में शिक्षण कार्य कैसे शुरू होगा, यह बड़ा सवाल है। वहीं मदरसों में मार्कशीट वितरण का भी काम अधूरा है।
प्रदेश में मदरसा शिक्षा बोर्ड से संचालित करीब 16 हजार मदरसे हैं। लेकिन इनमें नए सत्र के लिए बच्चों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी। इनमें 560 अनुदानित मदरसे भी शामिल हैं। कोरोना काल में शैक्षिक संस्थानों की खोलने के लिए जारी गाइडलाइन में मदरसों को खोलने की बात भी कही गई है।
बोर्ड के रजिस्ट्रार आरपी सिंह ने 15 अक्टूबर से जिला स्तर पर होने वाली बैठक में मदरसों के प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों को भी बुलाने के निर्देश दिए हैं। रजिस्ट्रार का कहना है कि प्रवेश प्रक्रिया पूरी करना मदरसा प्रबंधन की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि अंकपत्र मदरसों को भेज दिए गए हैं। उनका वितरण किया जा रहा है।
No comments:
Write comments