समाज कल्याण से सहायता प्राप्त तीन स्कूलों में शिक्षकों के 20 पदों पर रोकी भर्ती।
प्रयागराज : समाज कल्याण से सहायता प्राप्त तीन स्कूलों में मनमानी नियुक्ति प्रक्रिया रोक दी गई है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में तीन अक्तूबर को मनमानी नियुक्ति का समाचार प्रकाशित होने के बाद प्रबंधक ने भर्ती स्थगित कर दी है। बाल विद्यालय नयापुरा, कन्या पाठशाला रम्मन का पुरवा और हरिजन कन्या पाठशाला सादियाबाद में शिक्षकों के क्रमशः 9, 8 और 3 पदों के लिए 8 अक्तूबर तक आवेदन मांगा गया था। बेसिक शिक्षा अधिकारी के अनुमोदन के बगैर शिक्षकों के 20 पदों पर भर्ती शुरू करने को लेकर हिन्दुस्तान ने सवाल खड़े किए थे। क्योंकि नियमावली के अनुसार बीएसएफ के अनुमोदन बगैर विज्ञापन जारी ही नहीं हो सकता। यही नहीं विज्ञापित पदों की संख्या भी निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) 2009 के नियमों के विपरीत थी।
आरटीई के अनुसार 30 बच्चों पर एक शिक्षक होना चाहिए। बाल विद्यालय नयापुरा में 169, कन्या पाठशाला रम्मन का पुरवा में 135 और हरिजन कन्या पाठशाला सादियाबाद में 66 बच्चे हैं। इन स्कूलों में वर्तमान में क्रमशः 4, 3 व 2 शिक्षक कार्यरत हैं। 6. प्रबंधन ने अन्य पदों से कहीं अधिक भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था।
No comments:
Write comments