डीएलएड 2017 एवं 2018 तृतीय सेमेस्टर के अभ्यर्थियों ने प्रोन्नत की मांग को लेकर शिक्षामंत्री के आवास पर किया प्रदर्शन।
लखनऊ : डीएलएड-2017 और 2018 तृतीय सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं ने सोमवार को प्रोन्नत करने की मांग को लेकर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी के लालबाग स्थित आवास पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
पहले पुलिस ने उन्हें हटाया फिर बसों में बैठकर दूर ले जाकर छोड़ दिया। प्रशिक्षुओं का कहना है कि सेमेस्टर परीक्षा 26 से 28 मार्च 2020 को प्रस्तावित थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते रोक दी गई। अब डीएलएड दो वर्षीय प्रशिक्षण 5 जुलाई 2020 को पूरा हो गया है, लेकिन तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं नहीं हुई।
डीएलएड -2018 के तृतीय सेमेस्टर और 2019 के प्रथम सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं को विसंगतिपूर्ण प्रोन्नति से कई अभ्यर्थियों का साल खराब हो जाएगा। 2018 बैच के जिन प्रशिक्षुओं के प्रथम और द्वितीय सेमेस्टर में एक या दो विषय में बैक लगा था उन्हें प्रोन्नत नहीं किया गया है। प्रोन्नत नहीं होने वाले प्रशिक्षुओं को तृतीय सेमेस्टर के सभी विषयों की परीक्षा देनी होगी। इसलिए बिना शर्त सभी को प्रोन्नत किया जाए।
No comments:
Write comments