यूपी बोर्ड : 31 अक्तूबर तक होगा कक्षा 9 व 11 में दाखिला।
कक्षा 09/11 के अग्रिम पंजीकरण हेतु प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2020 तक बढाये जाने से सम्बंधित विज्ञप्ति जारी
यूपी बोर्ड के 28 हजार से अधिक स्कूलों में कक्षा 9 व 11 में प्रवेश अब 31 अक्तूबर को होगा। कोरोना के कारण बड़ी संख्या में पंजीकरण में कमी और प्रधानाचार्यों के अनुरोध के मद्देनजर शासन ने तीसरी बार अंतिम तिथि बढ़ाने का फैसला लिया है। सचिव दिव्यकांत शुक्ल की ओर से शुक्रवार को जारी आदेश के मुताबिक स्कूलों के प्रधानाचार्य बच्चों की फीस कोषागार में जमा करते हुए 15 नवंबर की रात 12 बजे तक शुल्क की सूचना एवं छात्र-छात्राओं का विवरण बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं।
ऑनलाइन अपलोड किए गए विवरण में जांच के बाद यिद कोई संशोधन है तो प्रधानाचार्य 20 नवंबर तक अपडेट कर सकेंगे। इस दौरान किसी नये छात्र का विवरण अपलोड करने की अनुमति नहीं होगी। प्रधानाचार्य पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली कोषपत्र के साथ डीआईओएस कार्यालय में 25 नवंबर तक जमा करेंगे ताकि उसे संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को भेजा जा सके। गौरतलब है कि 30 सितंबर अंतिम तिथि तक 48,75,837 डात्र-छात्राओं का अग्रिम पंजीकरण हुआ था। यह संख्या पिछले साल से 4,52,536 कम थी।
No comments:
Write comments