एडेड संस्कृत स्कूलों व महाविद्यालयों के शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को 40 छमाही अर्हकारी सेवा पूरी करने पर दी जाएगी पूरी पेंशन व 01 जनवरी 2006 से मिलेगा ग्रेच्युटी का लाभ।
राज्य मुख्यालय : अब अशासकीय सहायता प्राप्त संस्कृत विद्यालयों व महाविद्यालयों के शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों (पेंशनरों) को 40 छमाही अर्हकारी सेवा पूरी करने पर पूरी पेंशन और 60 वर्ष की अधिवर्षता आयु पर एक जनवरी 2006 से ग्रेच्युटी दी जाएगी। यह जानकारी उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने दी है। अभी तक अशासकीय सहायता प्राप्त संस्कृत विद्यालयों व महाविद्यालयों के शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, पेंशनरों को 66 छमाही सरकारी सेवा पूरा करने पर पूरी पेंशन दिए जाने की व्यवस्था थी।
उत्तर प्रदेश वेतन समिति- 2008 की सिफारिश को मंजूर करने के बाद अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों , शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की पेंशन एवं ग्रेच्युटी की दरों को पुनरीक्षित किया गया है। यह लाभ 1 जनवरी 2006 से प्रदान किया जाएगा। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने आदेश जारी कर दिया है।
No comments:
Write comments