फतेहपुर : 449 नव नियुक्त शिक्षकों ने ग्रहण किया कार्यभार
फतेहपुर : जिले में नव नियुक्त शिक्षकों ने सोमवार को कार्य भार ग्रहण करने के लिए एक बार फिर लाइन में लगे नजर आए। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों को ज्वानिंग कराने के लिए गठित की गई तीनों टीमों ने शिक्षकों को कोविड-19 की गाइड लाइनों के साथ कार्य भार ग्रहण कराया। जिसमें महिला शिक्षकों समेत 449 ने ज्वानिंग ली है।
जिले के लिए कुल 475 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के बाद बीएसए शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने इनको कार्यभार ग्रहण कराने के लिए यूआरसी में बीईओ नाहिद इकबाल एवं विश्वनाथ पाठक महिला शिक्षकों को, महात्मा गांधी प्राथमिक विद्यालय में मुक्तेश कुमार गुप्ता एवं राजीव रंजन, तथा महात्मा गांधी पूर्व माध्यमिक विद्यालय में देवेन्द्र कुमार व पुष्पराज सिंह को काउंसिलिंग क्रमांक के आधार पर अभ्यर्थियों को कार्यभार ग्रहण कराने की जिम्मेदारी दी है। सोमवार को तीनों स्थानों में ज्वाइन करने के लिए शिक्षकों की भीड़ रही। बीईओ मुख्यालय राकेश सचान ने बताया कि सोमवार को शिक्षकों के शैक्षिक, प्रशिक्षण, अन्य योग्यता के प्रमाण पत्रों एवं फोटो युक्त पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी या पते से सम्बंधित अन्य पहचान पत्र आदि की गहनता के साथ जांच करने के बाद 134 महिला शिक्षक एवं 315 पुरुष शिक्षकों समेत कुल 449 ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। शेष 19 शिक्षक सम्भावत: मंगलवार को ज्वाइन करेंगे।
No comments:
Write comments