69000 शिक्षक भर्ती : टीईटी के संशोधित अंक मान्य होने से 31277 अभ्यर्थियों ने ली राहत की साँस
69000 सहायक अध्यापक भर्ती में चयनित 31277 अभ्यर्थियों के संशोधित टीईटी अंक को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने मान्य कर दिया है। सचिव परिषद प्रताप सिंह बघेल की ओर से बताया गया कि 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के आवेदन के बाद सचिव परीक्षा नियामक की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के अंकों में संशोधन किया गया था। ऐसे में आवेदन के बाद प्रमाणपत्र में संशोधन को मान्य घोषित कर दिया गया है।
टीईटी के प्रमाणपत्र संशोधन के पहले अभ्यर्थियों ने शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिए थे। टीईटी के संशोधित प्रमाणपत्र लेकर यह अभ्यर्थी जब शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग से लेकर नियुक्ति के लिए बीएसए सहित चयन समिति के सामने रिपोर्ट करते हैं तो उनके प्रमाणपत्र और आवेदनपत्र में अलग अंक को लेकर सवाल उठाकर उन्हें चयन से बाहर कर दिया जा रहा है। बेसिक शिक्षा परिषद ने इस प्रकार के चयनित अभ्यर्थियों के संशोधित प्रमाणपत्रों को मान्य घोषित कर दिया है।
No comments:
Write comments