उच्च शिक्षा डिजिटल लाइब्रेरी बनाने की एक अनोखी पहल पोर्टल पर 78 विषयों के 11 हजार से अधिक ई-कंटेंट।
उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग ने लॉकडाउन होने के बावजूद शिक्षा की रफ्तार को थमने नहीं दिया है। विभाग ने उत्तर प्रदेश हायर एजूकेशन डिजिटल लाइब्रेरी बनाने की एक अनोखी पहल की। इस पोर्टल पर अभी तक 78 विषयों के 11 हजार से भी अधिक कंटेंट अपलोड किए जा चुके हैं।
यह ई-कंटेंट 1500 शिक्षकों ने तैयार किया है। डॉ. शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने एवं छात्र-छात्राओं को सर्वश्रेष्ठ पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर यह डिजिटल लाइब्रेरी बनाने की पहल हुई है। यह पोर्टल (http://heecontent.upsdc.gov.in) अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा मोनिका एस. गर्ग के मार्गदर्शन में एनआईसी द्वारा बनाया गया।
कई शिक्षाविदों, तकनीकी अधिकारियों एवं विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसके निर्माण में सहयोग दिया है। यह लाइब्रेरी द्विभाषीय है। इस पर दिए गए कंटेंट हिंदी एवं अंग्रेजी में हैं। विभाग ने सितंबर-अक्तूबर माह को ‘विद्यादान माह घोषित किया गया है। इस दौरान प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों व निजी विश्वविद्यालयों के साथ-साथ राजकीय, सहायता प्राप्त एवं निजी महाविद्यालयों के शिक्षकों द्वारा इस पोर्टल पर लगातार विद्या दान किया जा रहा है। अभी तक अपलोड कंटेंट में सर्वाधिक भौतिक विज्ञान के 1010 कंटेंट अपलोड किए गए हैं।
हर विषय के लिए नोडल विश्वविद्यालय
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि सभी विषयों के कंटेंट अपलोड कराने के लिए विषयवार एक-एक विश्वविद्यालय को नोडल विश्वविद्यालय बनाया गया है। नोडल विश्वविद्यालय यह सुनिश्चित करेगा कि उस विषय के सभी कंटेंट अपलोड हो जाएं। इसी तरह कंटेंट की गुणवत्ता परखने के लिए संबंधित विश्वविद्यालय के डीन/विभागाध्यक्ष को जिम्मेदार बनाया गया है। अभी तक 25 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं व शिक्षक इस वेबसाइट को ‘विजिट कर चुके हैं।
No comments:
Write comments