माध्यमिक शिक्षा : विषय विशेषज्ञों का पूल बनाएगा चयन बोर्ड।
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने लोक सेवा आयोग की तरह विषय विशेषज्ञों का पूल बनाने का निर्णय लिया है ताकि भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी की जा सके। इसके लिए विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों से ऑनलाइन डाटा लिया जाएगा।
अध्यक्ष वीरेश कुमार की अध्यक्षता में 23 सितंबर को हुई बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया कि संस्था आवंटन और समायोजन की कार्रवाई माध्यमिक शिक्षा निदेशक के स्तर से करने के लिए चयन बोर्ड नियमावली 1998 में संशोधन का प्रस्ताव भी भेजा जाएगा।
इस प्रस्ताव को भेजने का कारण यह है कि प्रायः संबंधित डीआईओएस अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में अध्यापकों के चयन के लिए अधियाचन भेजने में सावधानी नहीं बरतते हैं, जिससे चयनित अभ्यर्थियों को ग्रहण न कराकर वापस कर दिया जाता है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नई भर्ती में तदर्थ शिक्षकों को शामिल करने के लिए ऑनलाइन आवेदन में प्राविधान एनआईसी के ई-परीक्षा पोर्टल पर कराया जाना होगा।
No comments:
Write comments