69000 शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़े के आरोपियों की तलाश में लगातार धरपकड़
प्रयागराज। शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़े के तीन आरोपियों की तलाश में बुधवार को दबिश दी गई। पेपर आउट कराने के आरोपी रहे चंद्रमा सिंह यादव की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब इन तीनों को पकड़ने की कवायद में जुट गई है। तीनों के घर कुर्की का नोटिस भी चस्पा किया गया है। उधर, एक अन्य आरोपी मायापति दुबे को अदालत से राहत मिलने की खबर है।
69 हजार शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा के आरोपी चंद्रमा सिंह यादव को एसटीएफ ने दो दिन पहले गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। चंद्रमा की गिरफ्तारी के बाद अब एसटीएफ को शिवदीप, सत्यम और शैलेश की तलाश है। कुछ दिन पहले ही इन तीनों और चंद्रमा के घर पर 82 की कार्रवाई (कुर्की का नोटिस) की गई थी। चंद्रमा की गिरफ्तारी के बाद अब एसटीएफ इन तीनों को पकड़ने में जुट गई है। हालांकि, तीनों केएल पटेल के छोटे मोहरें ही हैं।
एसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि भदोही के रहने वाले मायापति दुबे को अदालत से गिरफ्तारी से छूट की राहत मिल गई है। इस कारण उसकी तलाश में दबिश नहीं दी जा रही है। शिवदीप, सत्यम और शैलेश की तलाश में आज गंगापार के कई इलाकों में दबिश दी गई। उनके रिश्तेदारों के साथ ही केएल पटेल के करीबियों के घर भी उनकी तलाश की गई। घटना के बाद से ही वे मोबाइल का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। इस कारण और भी परेशानी हो रही है। गुरुवार को भी दबिश जारी रहेगी। एसटीएफ सूत्रों ने यह भी बताया कि चंद्रमा सिंह और बचे आरोपी साथ में नहीं थे। चंद्रमा रिपोर्ट दर्ज होने के बाद फरार हो गया था। वह अन्य आरोपियों से संपर्क में नहीं था। एसटीएफ मानकर चल रही है कि केएल पटेल ही मुख्य सरगना है, उसी ने बचे आरोपियों के रहने का इंतजाम किया है। इसी कारण उसके रिश्तेदारों और करीबियों पर नजर रखी जा रही है।
शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा करने के आरोपियों (बचे हुए) की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। एक दो दिन में सभी को पकड़ लिया जाएगा। नीरज पांडेय, एएसपी एसटीएफ
No comments:
Write comments