फतेहपुर : कार्यभार ग्रहण करने से पहले देना होगा फिटनेस सर्टिफिकेट, नवनियुक्त शिक्षकों को बीईओ दिलाएंगे कार्यभार।
फतेहपुर : शिक्षक भर्ती के तहत अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र तो मिल गया है. लेकिन ज्वाइनिंग से पहले फिटनेस प्रमाण पत्र की अनिवार्यता ने ब्रेक लगा दिया। शनिवार को पूरे दिन चयनित अभ्यर्थी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र पाने के लिए सीएमओ कार्यालय और अस्पताल के बीच दिनभर भागदौड़ करते रहे। उधर बेसिक शिक्षा विभाग ने ज्वाइनिंग के लिए सोमवार का दिन तय किया।
जिले में 508 आवंटित शिक्षकों की अपेक्षा 479 ने काउंसलिंग कराई थी। इसमें 475 को शुक्रवार को नियुक्ति पत्र दिया गया था। शनिवार को यह अभ्यर्थी ज्वाइनिंग के लिए बीएसए कार्यालय पहुंच गए। जहां उनसे फिटनेस प्रमाण पत्र बनवा कर लाने के निर्देश दिए गए। बीएसएफ शिवेंद्र प्रताप सिंह ने नियुक्त पत्र पाने के बाद फिटनेस की अनिवार्यता का नियम बताया तो एका-एक जिला अस्पताल में सभी शिक्षक पहुंच गए। यहां भारी भीड़ जमा हो गई।
गहमा-गहमी के बीच सभी के फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किए। उधर बीएसए ने शनिवार को ज्वाइनिंग देने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि नियुक्त शिक्षकों को सोमवार को कार्यालय में ही ज्वाइनिंग दी जाएगी। इसके लिए एनआरसी में एक और महात्मा गांधी स्कूल में दो कार्यभार ग्रहण काउंटर लगाए जाएंगे। इसकी तैयारी रविवार को की जाएगी उन्होंने बताया कि व्यवस्था काउंसलिंग की तरह जाएगी ताकि शारीरिक दूरी का मानक रहे।
नवनियुक्त शिक्षकों को बीईओ दिलाएगा कार्यभार :
जनपद में नियुक्ति पत्र प्राप्त कर चुके शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण कराने का दायित्व खंड शिक्षा अधिकारियों को सौंपा गया है बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने जारी आदेश में कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ पाठक व नाहिद इकबाल फारुखी यूआरसी में समस्त महिला वर्ग की अभ्यर्थियों को कार्यभार ग्रहण कराएंगे। वहीं महात्मा गांधी प्राथमिक विद्यालय में मुक्तेश कुमार गुप्त व राजीव रंजन काउंसलिंग सूची क्रमांक एक से 180 तक के तो देवेंद्र कुमार व पुष्पराज सिंह महात्मा गांधी पूर्व माध्यमिक विद्यालय में काउंसलिंग सूची क्रमांक 181 से 363 तक के अभ्यर्थियों को कार्यभार ग्रहण कराएंगे। कार्यभार ग्रहण कराने के दौरान समस्त शैक्षिक अभिलेखों की स्वप्रमाणित प्रतियां भी लेनी हैं और नियुक्ति के बाद का मेडिकल सर्टिफिकेट भी साथ लाना अनिवार्य है।
No comments:
Write comments