पॉलीटेक्निक : प्रवेश परीक्षा से वंचित रहे अभ्यर्थियों के लिए मौका, प्रदेश के डेढ़ लाख अभ्यर्थी ले सकेंगे दाखिला।
यदि आपने पॉलीटेक्निक की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया था, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे, तो आपके लिए अच्छी खबर है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद बिना परीक्षा के आपको सीधे दाखिले का मौका देगा। सरकारी और सहायता प्राप्त संस्थानों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से 12 और 15 सितंबर को परीक्षा हुई थी। तीन चरणों की काउंसिलिंग पूरी होने के साथ ही 60 हजार अभ्यर्थियों का सरकारी व सहायता प्राप्त संस्थानों में दाखिला भी हो चुका है।
परीक्षा के लिए 3,90,894 ने पंजीयन कराया था, जिनमें से 2,40,144 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी संस्थानों में प्रवेश के लिए कुल सीटें 2,44,972 हैं। वहीं आवेदन करने वाले 1,50750 अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित रह गए थे, अब इनका सीधे प्रवेश लिया जाएगा। 28 सितंबर को परीक्षा परिणाम आया और 30 सितंबर से ऑनलाइन काउंसिलिंग चल रही है। अभी आठ चरणों में काउंसिलिंग होनी है, लेकिन प्रवेश परीक्षा से वंचित अभ्यर्थियों का पंजीयन 24 अक्टूबर से खोलने की तैयारी की जा रही है।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। टोल फ्री नंबर-18001806589 के अलावा परिषद मुख्यालय के कंट्रोल रूम के नंबर 05222630678 और 0522 2630667 पर संपर्क कर सकते हैं।
पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष पंजीयन और परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की संख्या कम है। सरकारी, सहायता प्राप्त व निजी संस्थानों की कुल सीटों के मुकाबले परीक्षार्थियों ने प्रवेश परीक्षा नहीं दी। परीक्षा से वंचित ऐसे अभ्यर्थियों को सीधे प्रवेश का अवसर देने के लिए पंजीयन शुरू किया जा रहा है। -एसके वैश्य, सचिव, संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद।
काउंसिलिंग का परिणाम घोषित
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद द्वारा चल रही तीसरी काउंसिलिंग का परिणाम रविवार को घोषित कर दिया गया। चयनित अभ्यर्थियों को 20 अक्टूबर तक सहायता केंद्र पर जाकर अपने दस्तावेज की जांच करानी होगी। सचिव एसके वैश्य ने बताया कि 21 अक्टूबर की शाम पांच बजे तक फीस जमा करनी होगी। तीसरे चरण में 60,660 अभ्यर्थियों में से 42,549 अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की गयी। अब तक ग्रुप-ए की कुल 38,994 सीटों में से 34,331 सीटें भर चुकी हैं। फार्मेसी की कुल 56,850 सीटों में से 3,500 सीटें भरी हैं। राजकीय तथा अनुदानित पॉलिटेक्निक संस्थाओं में 8,79 सीटों में से 4,446 सीटें भर गई हैं। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने प्रवेश की अंतिम तिथि 30 नवंबर कर दी गई है। अब नौ चरणों में होने वाली काउंसिलिंग का विवरण परिषद की वेबसाइट jeecup.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है।
No comments:
Write comments