रायबरेली : बीज/पौध खरीद कर विद्यालयों में किचेन गार्डेन बनाने एवं शिक्षकों द्वारा उगाई जाने वाली सब्जी का लक्ष्य निर्धारित करने संबंधी आदेश जारी।
स्कूल में गाजर, मूली-टमाटर लगाएंगे गुरुजी, बीएसए रायबरेली ने किया आदेश
रायबरेली | राज्य मध्यान भोजन का एक आदेश यहां पहुंचा है। इसमें गुरुजनों को बच्चों के लिए ताजी-ताजी हरी हरी सब्जियां उगाना है। यही सब्जियां बच्चों के मिड डे मील में उपयोग की जाएगी। परियोजना की किचन गार्डन योजना के तहत जिन विद्यालयों में चहारदिवारी और परिसर है वहां की भूमि को किचन गार्डन के रूप में उपयोग करने का निर्देश मिला है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा ने इसके लिए बाकायदा सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य को शुक्रवार को एक पत्र भी जारी किया है, कि किस शिक्षक को क्या-क्या योजना में जो सबसे बेहतर काम करेंगे सब्जियां उगानी हैं। लेवल पर जो शिक्षक इस उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।
सब्जियां उगाने का जो कार्यक्रम किया गया है उसके अनुसार हेड मास्टर को फूलगोभी अथवा गाजर उगानी है। सहायक अध्यापक प्रथम को मूली अथवा चुकंदर। सहायक अध्यापक द्वितीय को टमाटर अथवा पत्ता गोभी, सहायक अध्यापक तृतीय को पालक अथवा बैंगन, शिक्षामित्र और अनुदेशक को धनिया, शिक्षामित्र तृतीयको हरी मिर्च उगाना है। इस प्रकारयहजो किचन गार्डन गुरुजनों द्वारा तैयार किया जाएगा उसकी समय सीमा 30 अक्टूबर रखी गई है। आदेश पर विभाग में तरह-तरह की चर्चाएं है।
No comments:
Write comments