यूपी : नवंबर में होगा यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को खोलने का फैसला
यूपी के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा है कि विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को खोलने का फैसला नवंबर में लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्कूलों में ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन पढा़ई भी जारी रहेगी. साथ ही उन्होंने कोरोना मरीजों से ज्यादा फीस लेने वाले निजी अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही.
यूपी के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा है कि यूपी सरकार द्वारा विश्ववद्यालयों और महाविद्यालयों को खोलने का फैसला नवंबर में ले लिया जाएगा. डॉ, शर्मा बुधवार को टूंडला विधानसभा के उपचुनाव में प्रचार के लिए आए थे. जहां उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ कोविड-19 की समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि यूपी में विश्वविद्यालय और महाविद्यालय खोले जाने पर विचार चल रहा है. इसको लेकर संबंधित विभाग कितने तैयार हैं. उनके द्वारा क्या सावधानियां बरती जानी हैं, इस बारे में उन्हें बता दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूलों में ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन पढा़ई भी जारी रहेगी.
डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि कक्षा नौ से 12वीं तक के स्कूल तो खोल दिए गए हैं लेकिन अभी 15 फीसदी बच्चों की ही उपस्थिति हो रही है, हालांकि अच्छी बात ये है कि लोग खुद ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं.
No comments:
Write comments