शहर के 4659 शैक्षिक संस्थानों में से 4316 ने नहीं अपडेट की केवाईसी
लखनऊ : अल्पसंख्यक समुदाय के हजारों विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप से वंचित रह जाने का डर सता रहा है। जिले के 4659 शैक्षिक संस्थानों ने यूडायस कोड लिया है, लेकिन मात्र 343 संस्थानों ने केवाईसी अपडेट को आवेदन किया है। 4316 ने केवाइसी अपडेट कराने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर राजधानी सहित कई जिलों के शैक्षिक संस्थानों के पंजीकरण, केवाईसी सत्यापन की गति बहुत धीमी है। अधिकांश ने आवेदन ही जमा नहीं किए हैं। प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक, मेरिट-कम-मींस छात्रवृत्ति योजना के तहत गरीब अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को दोगुना रकम मिलती है।
2020-21 के सत्र के लिए भारत सरकार ने सभी शैक्षिक संस्थानों को अल्पसंख्यक विभाग से केवाईसी अपडेट कराने के निर्देश दिए थे। जिले के परिषदीय, राजकीय सहायता व मान्यता प्राप्त और मदरसों को मिलाकर प्रदेशभर में 2,70,723 शैक्षिक संस्थान हैं, जिसमें करीब 2,52,485 ने अभी तक केवाईसी अपडेट नहीं की है। अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय के निदेशक सी इंदुमती ने कहा, जिन संस्थानों ने केवाईसी अपडेट नहीं की है, उनके नाम की सूची जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को उपलब्ध करा दी गई है। जल्द केवाईसी अपडेट न होने पर शैक्षिक संस्थानों पर कार्रवाई होगी।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बालेंदु कुमार द्विवेदी ने कहा, ऐसे संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शिक्षा विभाग को पत्र लिखा जा चुका है। समय रहते सभी औपचारिकताएं पूरी करा ली जाएंगी, ताकि बच्चों को छात्रवृत्ति मिल सके।
No comments:
Write comments