सरगना समेत 12 के खिलाफ दाखिल की गई चार्जशीट, शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े में एसटीएफ ने कसा शिकंजा।
शिकंजा : शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े में एसटीएफ ने कसा शिकंजा, तीन आरोपित अभी भी फरार, चल रही है।
प्रयागराज : प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह के सरगना डॉ. केएल पटेल समेत 12 अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो गई। जबकि स्कूल प्रबंधक चंद्रमा यादव समेत अन्य के खिलाफ आरोप पत्र तैयार हो रहा है। स्पेशल टास्क फोर्स की इस कार्रवाई से गिरोह के बाकी सदस्यों में खलबली मच गई है।
मामले में शिवदीप, सत्य और शैलेष अभी फरार हैं। उनकी तलाश भी चल रही है। प्रतापगढ़ निवासी शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी राहुल सिंह ने चार जून को सोरांव थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो गिरोह का पर्दाफाश हुआ। फिर गैंग के सरगना पूर्व जिपं सदस्य डॉ. केएल पटेल व संतोष बिंद, रुद्रपति दुबे, हरिकृष्ण सरोज, कमल पटेल, संजीत, शशि प्रकाश सरोज, धर्मेंद्र सरोज उर्फ आलोक, ललित त्रिपाठी, धर्मेंद्र पटेल, कुमार विनोद यादव और बलवंत यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। अधिकारियों का कहना है कि धूमनगंज निवासी स्कूल प्रबंधक चंद्रमा यादव समेत अन्य अभियुक्त जो बाद में गिरफ्तार किए गए हैं, उनके विरुद्ध भी आरोप पत्र जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।
......................................
शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा : कुर्की से पूर्व कोर्ट की अवमानना का मुकदमा दर्ज।
प्रयागराज : 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में फरार आरोपी के खिलाफ एसटीएफ ने सोरांव थाने में कोर्ट की अवमानना का एक मुकदमा दर्ज करा दिया। फरार दो अन्य आरोपियों के खिलाफ भी इसी तरह का मुकदमा दर्ज होना बाकी है। वहीं इस प्रकरण में गैंगस्टर की एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने के लिए एसटीएफ भी अवैध रूप से अर्जित संपत्ति के बारे में जानकारी एकत्र कर रही हैं।
69000 सहायक शिक्षक भर्ती की जांच मिलने के बाद एसटीएफ ने विवेचना में कई अन्य आरोपियों के नाम भी प्रकाश में लाएं। अब तक कुल 20 आरोपी बने है। जिसमें सहायक शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी भी शामिल है। इस प्रकरण में तीन आरोपी शिवदीप, सत्यम, शैलेश फरार हैं। एसटीएफ ने इनके घरों पर मुनादी की कार्रवाई कराई थी। 12 अक्टूबर तक इन्हें कोर्ट में सरेंडर करना था। कार्रवाई ना होने पर एसटीएफ ने एक आरोपी शिवदीप के खिलाफ सोरांव थाने में आईपीसी 174 ए के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया। अब अन्य आरोपियों के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि फरार आरोपी कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में लगे हुए हैं।
शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा : नकल माफिया केएल पटेल समेत 12 पर लगा गैंगेस्टर एक्ट, हो सकती है कार्यवाई
No comments:
Write comments