फतेहपुर : शासन ने दिया भाड़ा फिर भी किताबें ढो रहे गुरुजी।
फतेहपुर : फतेहपुर : शासन ने निश्शुल्क बांटी जाने वाले किताबों को स्कूल तक पहुंचाने के लिए भाड़ा दिए जाने की व्यवस्था की है। वैसे तो अधिकांश किताबें स्कूलों के माध्यम से बच्चों तक पहुंच चुकी है, लेकिन इसे शत प्रतिशत नहीं पहुंच सकी है।
उधर शासन ने देर से किताबों को पहुंचाने के लिए भाड़ा भी भेज दिया है। इसको लेकर लंबे समय से बेसिक शिक्षा विभाग में चर्चा बनी हुई है। अब विभाग के खाते में बचे इस मद के धन पर सभी की निगाह टिकी हैं। जिले के 13 ब्लाकों में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इनमें कक्षा 1 से 8 तक कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों के लिए निश्शुल्क पुस्तक वितरण योजना चल रही है। वितरण में कुछ किताबें शेष बची हैं। इन्हीं किताबों का वितरण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। तेलियानी ब्लाक में भाड़े के रूप में 1 लाख 30 हजार रुपये शासन द्वारा आवंटित किया गया है। इसे ब्लाक के खाते में भेजा जा चुका है।
बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शासन ने भाड़े की व्यवस्था पहली बार की है। पुस्तक का वितरण 90 प्रतिशत हो गया है। 10 फीसद बचे हुए वितरण में तेलंगाना ब्लाक ने शिक्षकों को खेप क्यों सौंपी, साड़ी का उपयोग करते हुए किताबों को क्यों नहीं पहुंचाया। इसकी जांच करवाएंगे।
No comments:
Write comments