उच्च शिक्षा निदेशालय के पटलों पर शिक्षकों के आने पर लगी रोक, शिकायत के लिए ईमेल जारी।
प्रयागराज : उच्च शिक्षा निदेशालय के पटलों पर शिक्षकों व कर्मचारियों के जाने पर रोक लग गई है। वे सीधे पटल पर जाकर अपनी फाइल का निस्तारण नहीं करा पाएंगे। ट्रांसफर, पोस्टिंग, ईपीएफ, पेंशन हर हर मामले के लिए कालेज के माध्यम से ई-मेल के जरिए प्रार्थना पत्र भेजना होगा। मेल से आने वाली शिकायतों को प्रमुखता से निस्तारित किया जाएगा। अगर विषम परिस्थिति में निदेशालय आते भी हैं तो सीधे पटल पर जाने के बजाय सिटीजन चार्टर कमेटी के सदस्यों से मिलकर काम बताएंगे। कमेटी उनके कार्यों का विलंब निस्तारण कराएगी। उच्च शिक्षा निदेशालय के पेंशन, जीपीएफ, डिग्री के पटोला पर अनियमितता की शिकायत शासन तक गई है। इसके अलावा नवीनीकरण, ट्रांसफर जैसे कार्यों में नियम विरुद्ध काम होने की शिकायत हुई है।
भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए सारे काम ऑनलाइन किए जा रहे हैं। इसके लिए सिटीजन चार्टर कमेटी गठित की गई है। कमेटी प्रतिदिन आने वाले डाक को रजिस्टर में नोट कराकर प्रमुखता से निस्तारित कराएगी। वहीं, ई-मेल के जरिए आने वाले प्रार्थना पत्र को सप्ताहभर के अंदर निस्तारित करके संबंधित शिक्षक व कर्मचारी को मैसेज के जरिए सूचित किया जाएगा। वहीं, पटलों पर सीधे अधिकारी अथवा बाबू से संपर्क करके काम कराने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
निदेशालय की कार्यप्रणाली दुरुस्त करने के लिए महत्वपूर्ण बदलाव किए जा रहे हैं। बदलाव के जरिए कार्य में पारदर्शिता लाने के साथ शिक्षकों व कर्मचारियों की सहूलियत का ध्यान भी रखा जा रहा है। पटोला पर प्रवेश पर रोक लगाई गई है। डा. अमित भारद्वाज निदेशक उच्च शिक्षा।
शिकायत के लिए ईमेल जारी : उच्च शिक्षा निदेशालय से जुड़े कार्य को कराने के लिए ई-मेल : dhecomplain@gmail. com पर अपनी शिकायत अथवा प्रार्थना पत्र भेजना होगा। जल्द हेल्पलाइन नंबर भी जारी करेंगे।
No comments:
Write comments