फतेहपुर : धनराशि जमा न करने वाले शिक्षक अभिलेखों के साथ तलब।
फतेहपुर : गत 31 मार्च तक स्कूल प्रबंध समिति एवं ग्राम शिक्षा निधि के खातों में अप्रयुक्त अवशेष धनराशि को जिले के नवीन खाते में हस्तान्तरित न करने वाले एवं वास्तविक धनराशि जमा कराने वाले शिक्षकों को जल्द ही नोटिस जारी की जाएंगी। बीएसए एवं सहायक वित्त लेखाधिकारी ने सभी बीईओ को दायरे में आने वाले सभी हेडमास्टरों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी करने का निर्देश देते हुए खातों से सम्बन्धित अभिलेखों के साथ तलब किया है।
जिले के बेसिक शिक्षा विभाग ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जिले के सभी हेडमास्टरों व इंचार्ज प्रधानाध्यापकों से कहा था कि स्कूल के एसएमसी व वीईसी खातों में अप्रयुक्त अवशेष धनराशि को निर्धारित अवधि तक जिले के नवीन खातों में जमा कराएं लेकिन अब तक करीब 80 फीसदी धनराशि ही जमा कराई गई है। कई हेडमास्टरों ने 50 रुपए से भी कम धनराशि जमा कराई है जोकि खाते में मूलधन के सापेक्ष मिलने वाले ब्याज से भी कम है। इसके अलावा अनेक स्कूलों के खातों से अब तक धनराशि जमा नहीं की गई है। इस पर बीएसए शिवेन्द्र प्रताप सिंह व एओ विनय प्रजापति ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से कहा है कि ऐसे सभी हेडमास्टरों व इंचार्ज को नोटिस जारी कर खातों से सम्बन्धित अभिलेखों के साथ निर्धारित तिथि पर उपस्थित होने के निर्देश दिए जाएं।
धनराशि कम होने की यह वजह तो नहीं
जानकार बताते हैं कि स्कूलों में कई वर्षों से ग्राम शिक्षा निधि में धनराशि नहीं भेजी गई और न ही कोई खर्च किया गया। इस खाते को लेकर समस्या नहीं है। इस समय एमडीएम एवं एसएमसी खातों से ही स्कूलों की व्यवस्थाओं का संचालन किया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि जब विभाग ने इन खातों में मौजूद धनराशि का ब्यौरा मांगा तो उस तिथि के अनुसार विवरण तो दे दिया गया लेकिन तब तक एसएमसी खातों से कराए गए कार्यो के कई भुगतान शेष थे। ब्यौरा देने के बाद इनका भुगतान कराया गया। इस कारण दिए गए विवरण के अनुसार धनराशि जमा नहीं हो पा रही है।
विभाग ने बनाया यह रोस्टर
ऐरायां, अमौली, धाता, असोथर- 26 अक्तूबर सुबह दस बजे
बहुआ, भिटौरा, देवमई, विजयीपुर- 27 अक्तूबर सुबह दस बजे
खजुहा, मलवां, तेलियानी- 28 अक्तूबर सुबह दस बजे
नगर क्षेत्र, हसवां, हथगाम- 29 अक्तूबर सुबह दस बजे
No comments:
Write comments