फतेहपुर : निःशक्त बच्चों के लिए अलग से लगेंगी कक्षाएं, बीएसए ने बच्चों को तलाशने के लिए शिक्षकों को सर्वे की सौपीं जिम्मेदारी।
छह से 14 वर्ष तक के बच्चों को किया जाएगा सूचीबद्ध, स्कूलों में होगा पंजीकरण
बीएसए ने जिले में ऐसे बच्चों को तलाशने के लिए शिक्षकों को सर्वे की जिम्मेदारी सौंपी
फतेहपुर : बेसिक शिक्षा विभाग ने निःशक्त बच्चों के लिए नई पहल की है। बीएसए ने जिले के छह से 14 वर्ष तक के निःशक्त बच्चों के लिए अलग से क्लास शुरू करने की तैयारी की है। शिक्षक सर्वे कर ऐसे बच्चों को तलाशेंगे। उनके लिए अलग से कक्षाएं लगेंगी।
बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने विशेष शिक्षकों के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि घर-घर जाकर निःशक्त बच्चों को समर्थ एप से जोड़ें। दो नवंबर से पहले सर्वे पूरा करें। जिले में कार्यरत सभी 35 विशेष शिक्षक गांवों में घर-घर जाकर निःशक्त बच्चों को चिह्नित करने का काम करेंगे। कहा कि स्कूल खुलने पर प्रत्येक शिक्षक को न्यूनतम 20 निःशक्त बच्चों को पढ़ाना होगा। जरूरत पड़ने पर चार-चार स्कूलों का प्रतिदिन भ्रमण करना होगा। बैठक में डीसी समेकित शिक्षा अरुण कुमार मिश्र और 34 स्पेशल शिक्षक मौजूद थे। विशेष शिक्षक प्रीति केसरवानी मातृत्व अवकाश में होने के कारण बैठक में शामिल नहीं हुईं।
No comments:
Write comments