पॉलीटेक्निक: कल से होगी चौथे चरण की काउंसिलिंग
लखनऊ। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने पॉलीटेक्निक में दाखिले के लिए आयोजित हो रही काउंसिलिंग प्रक्रिया में बदलाव किया है। चौथे चरण की काउंसिलिंग अब 23 अक्तूबर से शुरू होगी। इसके बाद बाकी अन्य आठ चरणों की काउंसिलिंग की जाएगी। पहले जारी कार्यक्रम के अनुसार 21 अक्तूबर से होनी थी छात्रों को आगे की काउंसिलिंग प्रक्रिया के बारे में परिषद ने अपनी वेबसाइट www.jeecup.nic.in पर जानकारी उपलब्ध करा दी है।
परिषद के सचिव एसके वैश्य ने बताया कि चौथे चरण की काउंसिलिंग के लिए छात्र 23 अक्तूबर से 24 अक्तूबर तक पंजीकरण करा सकते हैं। इसमें उन छात्रों को मौका दिया जाएगा, जिनका प्रथम तीन मुख्य चरण की काउंसिलिंग में दाखिला नहीं हो पाया है। इसके साथ ही उन सभी छात्रों को भी आमंत्रित किया गया है जो प्रवेश परीक्षा में बैठे थे। इसके अलावा दूसरे राज्य के वे छात्र जिन्होंने प्रवेश परीक्षा दी थी वे भी इस काउंसिलिंग में आमंत्रित हैं।
रिक्त सीटों का ब्योरा एनआईसी द्वारा 23 अक्तूबर को वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। 24 अक्तूबर तक छात्रों को पंजीकरण करने के साथ विभिन्न कॉलेजों का विकल्प भी भरना होगा। एनआईसी द्वारा 25 अक्तूबर को सीट आवंटन का परिणाम जारी किया जाएगा।
No comments:
Write comments