JEECUP : 67300 अभ्यर्थियों ने यूपी पॉलिटिक्निक में दाखिले के लिए भरे विकल्प।
लखनऊ : संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने प्रदेश के पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए चल रही काउंसलिंग के नतीजे मंगलवार को जारी कर दिए हैं। इस चरण में कुल 11,567 अभ्यर्थियों ने नया पंजीकरण कराया है। प्रथम चरण के आवंटन में जिन छात्रों ने फ्लोट का चुनाव किया था उनको मिलाकर कुल 67300 अभ्यर्थियों ने द्वितीय चरण की काउंसलिंग में विकल्प भरे हैं।
13 से 16 अक्तूबर तक सिक्योरिटी धनराशि जमा कर दें
संयुक्त प्रवेश परीक्षा के सचिव एसके वैश्य ने बताया कि कुल 42728 अभ्यर्थियों को सीट आवंटित हुई । द्वितीय चरण में जिन अभ्यर्थियों को सीट आवंटित हुई है वह सर्वप्रथम फ्रीज अथवा फ्लोट के विकल्प का चयन करेंगे। जो अभ्यर्थी फ्लोट का विकल्प चुनेंगे वह यदि पूर्व में रुपया 3000 जमा नहीं किया है तो दिनांक 13 से 16 अक्तूबर तक सिक्योरिटी धनराशि जमा कर दें। जिन्होंने प्रथम चरण में 3000 सिक्योरिटी धनराशि जमा की है, उनको दोबारा धनराशि जमा करने की आवश्यकता नहीं है। इसी प्रकार जो छात्र फ्रीज का विकल्प चुनेंगे उन्हें 15 अक्तूबर की शाम पांच बजे तक अपने मूल डॉक्यूमेंट के साथ सहायता केंद्र पर जाकर मूल डाक्यूमेंट्स का सत्यापन कराना है। उ. प्र. में स्थित 150 राजकीय 19 अनुदानित तथा 1200 निजी क्षेत्र की संस्थाओं में उपलब्ध 2,37,835 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया चल रही है।
No comments:
Write comments