CBSE 10th 12th Exam 2021 : सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षा में चैप्टर के बॉक्स से पूछे जाएंगे वैल्यू बेस्ड प्रश्न, दिशानिर्देश जारी
CBSE 10th 12th Exams 2020 : 10वीं और 12वीं परीक्षा के दौरान आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न की अफवाहें ना हों, हर प्रश्न सिलेबस के अंदर के हों, इसके लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने वैल्यू बेस्ड प्रश्न को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है। बोर्ड की मानें तो बोर्ड परीक्षा में प्रश्न कई तरह से पूछे जाएंगे। आप यह खबर प्राइमरी का मास्टर डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। हर चैप्टर के बाद जो प्रश्न दिये रहते हैं, उन प्रश्न के अलावा चैप्टर के अंदर से भी प्रश्न पूछे जायेंगे। ये प्रश्न चैप्टर के अंदर बने बॉक्स से रहेंगे। इसके लिए बोर्ड ने सभी स्कूलों को इसका निर्देश दिया है। स्कूलों को इसकी जानकारी छात्रों को देनी है। अभी चूंकि बोर्ड एग्जाम के कुछ महीने रह गये हैं। ऐसे में सभी शिक्षकों को चैप्टर के बॉक्स को पढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
ज्ञात हो कि पिछले कई सालों से कई विषयों की परीक्षा के बाद आउट ऑफ सिलेबस की अफवाहें होती रही हैं, जबकि बाद में बोर्ड को इसके लिए प्रूव देकर सिलेबस के अंदर प्रश्न पूछे जाने की बात बतानी पड़ती है। इससे छात्र और अभिभावक गुमराह होते है। इन तमाम चीजों से बचने के लिए बोर्ड ने इस बार परीक्षा शुरू होने के पहले सभी स्कूलों को दिशा निर्देश जारी किया है।
सभी प्रश्न एनसीईआरटी बुक्स से ही आएंगे
बोर्ड की मानें तो सारे प्रश्न एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से ही रहेंगे। दूसरी पब्लिकेशन से कोई प्रश्न नहीं पूछे जायेंगे। ज्ञात हो हर प्रश्न के लिए इस बार विकल्प रहेगा। हर प्रश्न का उत्तर देना अनिवार्य है। हर एक प्रश्न का विकल्प रहेगा।
सभी विषयों में पूछे जाएंगे वैल्यू बेस्ड प्रश्न
बोर्ड की मानें तो दसवीं और 12वीं के सभी विषयों में वैल्यू बेस्ड प्रश्न को रखा गया है। बारहवीं के विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय में सभी विषय में वैल्यू बेस्ड प्रश्न पूछे जायेंगे। वैल्यू बेस्ड प्रश्न आठ से 12 अंक के होंगे। वहीं दसवीं के भी सभी विषय में वैल्यू बेस्ड प्रश्न आठ से दस अंक के पूछे जायेंगे।
■ बोर्डे के निर्देश
- चैप्टर में दिये गये प्रश्न के अलावा चैप्टर के अंदर से भी प्रश्न पूछे जायेंगे
- चैप्टर में दिये गये बाक्स को स्कूल अच्छे से पढ़ाएं, क्योंकि बॉक्स से भी प्रश्न आ सकते हैं
- वैल्यू बेस्ड प्रश्न भी रहेंगे, ये प्रश्न चैप्टर के अंदर से रहेंगे
- हर प्रश्न का निश्चित अंक और शब्द भी निर्धारित रहेगा, उसी में उत्तर देना है
संयम भारद्वाज (परीक्षा नियंत्रक, सीबीएसई) ने कहा, बोर्ड परीक्षा में कोई प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस नहीं होता है। काफी सावधानी से प्रश्न पत्र तैयार किए जाते हैं। चैप्टर के अंदर या बाहर कहीं से भी प्रश्न पूछे जा सकते हैं। ऐसे में छात्र को अपनी पूरी तैयारी करनी चाहिए। सारे प्रश्न एनसीईआरटी से ही रहेंगे।
No comments:
Write comments