पॉलीटेक्निक काउंसिलिंग का अंतिम चरण शुरू, चार दिसम्बर को आएगा परिणाम, पांच तक लेना होगा प्रवेश।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद द्वारा हो रही पॉलीटेक्निक काउंसिलिंग का अंतिम चरण बुधवार से शुरू हुआ। गुरुवार को विकल्प भरने की अंतिम तिथि है। शुक्रवार को परिणाम आएगा और पांच दिसंबर को प्रवेश का अंतिम मौका होगा। इसी के साथ तीन महीने से चल रही प्रवेश प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।
इससे पहले नवें चरण की काउंसिलिंग के घोषित परिणाम में राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में 83 फीसद सीटें भर गई हैं। अनुदानित संस्थानों में मात्र 25 फीसद सीटें रिक्त बची हैं, जबकि निजी संस्थानों में अभी भी 60 फीसद सीटें रिक्त हैं। निजी संस्थानों में प्रवेश का अधिक अवसर देने के लिए 10वां चरण शुरू किया गया है। प्रवेश पर एक नजर डालें तो 150 सरकारी, 19 अनुदानित और 1,202 निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों में कुल सीटें 2,39,155 हैं।
नवें चरण तक 1,18,883 पर प्रवेश हुआ है जबकि 1,20,272 सीटें रिक्त हैं। अंतिम चरण पांच दिसंबर को समाप्त हो रहा है। ऐसे में सीटें भर पाएंगी कि नहीं, इस पर असमंजस बना हुआ है।
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने पांच तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है। ऐसे में यह काउंसिलिंग का अंतिम चरण है। इसके बाद रिक्त सीटों पर प्रवेश नहीं होगा। सरकारी व अनुदानित संस्थानों के साथ ही निजी संस्थानों की सीटें अंतिम चरण में भरने की संभावना है।
एसके वैश्य, सचिव, संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद
पॉलीटेक्निक में दाखिले के कॉउंसलिंग को बढ़ाकर किया 10 चरण तक।
लखनऊ : एआईसीटीई द्वारा दाखिला की तिथि बढ़ाने के बाद मिला एक और अवसर
पॉलीटेक्निक में दाखिले के लिए छात्रों को कॉउंसिलिंग में एक और अवसर दिया जाएगा। अब तक नौ चरण तक कॉउंसिलिंग कराने की घोषणा हुई थी, लेकिन एआईसीटीई द्वारा 5 दिसंबर तक दाखिला देने की अनुमति मिलने के बाद अब कॉउंसिलिंग 10 चरण तक होगी। अभी नौवें चरण की कॉउंसिलिंग जारी है। इस संबंध में सभी जानकारियां संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की वेबसाइट www.jeecup.nic.in पर उपलब्ध करा दी गई हैं।
परिषद के सचिव एसके वैश्य ने बताया कि पहले एआईसीटीई द्वारा दाखिले की अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित थी। इससे पहले कॉउंसिलिंग खत्म करनी थी। इसलिए नौ चरणों तक कॉउंसिलिंग की घोषणा की गई थी। अब एआईसीटीई ने दाखिले की अंतिम तिथि बढ़ाकर पांच दिसंबर कर दी है। इसलिए कॉउंसिलिंग भी बढ़ाकर 10 चरण तक कर दी गई है। 10वें चरण के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 27 से 30 नवंबर तक चलेगी। जिन छात्रों को नौ चरण तक की कॉउंसिलिंग में दाखिला नहीं मिला है वे दो और तीन दिसंबर को पंजीकरण कराएंगे। इन्हीं तिथियों पर कॉलेज चयन किया जाएगा और चार को सीट आवंटन का परिणाम जारी होगा।
छात्रों को पांच दिसंबर तक प्रमाणपत्र सत्यापन और फीस जमा कर दाखिले की प्रक्रिया पूरी कर लेनी होगी। नौवें चरण के लिए सीट लॉक का आज अंतिम दिन
सचिव ने बताया कि नौवें चरण की कॉउंसिलिंग के लिए सीट लॉक करने की अंतिम तिथि 27 नवंबर है। सीट आवंटन का परिणाम 28 नवंबर को सुबह नौ बजे घोषित होगा। छात्रों को 28 से 30 नवंबर तक संस्थाओं में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। आठवें चरण की कॉउंसिलिंग के बाद कुल 238849 सीटों के सापेक्ष 106685 सीटों पर प्रवेश हुआ है।
No comments:
Write comments