पॉलीटेक्निक के आठवें चरण की च्वाइस लॉक शुरू, 21 नवम्बर च्वाइस लॉक करने का मौका।
सात चरणों में हिस्सा लेने के बावजूद प्रवेश न ले पाने वाले अभ्यर्थियों ने शुक्रवार से ऑनलाइन च्वाइस लॉक करनी शुरू कर दी। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद द्वारा सभी को 21 तक च्वाइस लॉक करने का मौका मिलेगा और 22 को परिणाम घोषित होगा। 25 को दोपहर दो बजे तक फीस जमा करनी होगी।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद द्वारा चल रहे पॉलीटेक्निक का प्रवेश अंतिम चरणों में पहुंच गया है। प्रवेश परीक्षा में शामिल ऐसे सभी अभ्यर्थी जिन्होंने प्रथम चरण से सातवें चरण तक की काउंसिलिंग में हिस्सा लिया था और सीट आवंटन के बाद शुल्क जमा न करने या फिर दस्तावेज सत्यापन न होने के कारण से प्रवेश प्रक्रिया से बाहर हो गए थे, उन्हें आठवें चरण में अंतिम मौका दिया जा रहा है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एसके वैश्य ने बताया कि आठवें चरण की काउंसिलिंग की रिक्त सीटों के सापेक्ष च्वाइस लॉक होगी। परिषद की वेबसाइट jeecup.nic.in संस्थावार सीटों की संख्या का पूरा विवरण मौजूद है। च्वाइस लॉक के बाद अभ्यर्थी अपनी आवंटित संस्था में जाकर 22 से 24 नवंबर तक दस्तावेजों का सत्यापन कराएंगे। निर्धारित शुल्क अपनी लॉगइन के माध्यम से 22 से 25 नवंबर तक दोपहर दो बजे तक जमा कर सकेंगे।
21 तक च्वाइस लॉक करने का मौका, 22 को परिणाम घोषित होगा, 25 को दोपहर दो बजे तक फीस करनी होगी जमा।
No comments:
Write comments