अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों की लापरवाही भुगतेंगे छात्र, केवाईसी अपडेट न कराने वाले संस्थानों के छात्रों को नहीं मिलेगी छात्रवृत्ति।
केवाईसी अपडेट न कराने वाले संस्थानों के छात्रों को नहीं मिलेगी छात्रवृत्ति प्रदेश में 15 फीसद संस्थानों ने ही कराया है केवाईसी।
लखनऊ : अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों में छात्रवृत्ति की गड़बड़ी रोकने के लिए केंद्र सरकार यहां पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को इस बार छात्रवृत्ति तब ही प्रदान करेगी, जब संस्थान नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर अपना केवाईसी अपडेट करा लेंगे। केंद्र सरकार ने छात्रवृत्ति के लिए शिक्षण संस्थानों से केवाईसी अपडेट कराने को कहा है। अभी तक प्रदेश में केवल 15 फीसद संस्थानों ने ही इसे अपडेट कराया है। यही हाल रहा तो इस बार काफी संख्या में छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति पाने से वंचित रह जाएंगे। लापरवाही संस्थान कर रहे हैं और इसका परिणाम विद्यार्थी भुगतेंगे। अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को केंद्र सरकार की ओर से प्री व पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप दी जाती है। इस बार केंद्र सरकार ने यह शर्त लगा दी है कि पहले नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर संस्थानों को केवाईसी कराना होगा।
केवाईसी कराए बगैर उसके यहां के छात्र-छात्राएं केंद्र सरकार के पोर्टल पर छात्रवृत्ति के आवेदन नहीं कर पाएंगे। 2.72 लाख अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान हैं और अभी तक 40 हजार ने ही केवाईसी कराया है। केंद्र सरकार ने केवाईसी की अंतिम तिथि पहले 31 अक्टूबर रखी थी, लेकिन बहुत सारे संस्थान केवाईसी कराने से रह गए हैं। इसलिए इसकी तिथि 30 नवंबर कर दी गई है। छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि भी बढ़कर 30 नवंबर हो गई है। केंद्र ने प्रदेश सरकार को अपने यहां अधिक से अधिक अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों का केवाईसी कराने के निर्देश दिए हैं।
छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि 30 नवम्बर तक बढ़ी।
प्रयागराज : यूपी बोर्ड से 2020 में बारहवीं की परीक्षा में विज्ञान वर्ग में 334 अंक, वाणिज्य वर्ग में 313 अंक एवं मानविकी में 304 अंक पाने वाले 11 हजार 460 छात्र-छात्राओं को मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। मंत्रालय की ओर से कहा गया कि यह छात्रवृत्ति विज्ञान, वाणिज्य, मानविकी के छात्रों को क्रमशः 3:2:1 के अनुपात में दी जाएगी। छात्रवृत्ति के लिए 16 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया चल रही है। मंत्रालय के निर्देश पर यूपी बोर्ड ने आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर से बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी है।
No comments:
Write comments