फतेहपुर : अभी 53% ही हुआ स्वेटर वितरण, हीलाहवाली के चलते बच्चों को समय से नहीं मिल पा रहे स्वेटर।
लापरवाही ::
31 अक्तूबर तक परिषदीय स्कूलों में स्वेटर वितरण के थे निर्देश
हीलाहवाली के चलते बच्चों को समय से नहीं मिल रहे स्वेटर
फतेहपुर : बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सभी परिषदीय स्कूलों में भले ही कोरोना संक्रमण को देखते हुए बच्चों के लिए स्कूल न खोले गए हों, लेकिन उनको दी जाने वाली निशुल्क सुविधाओं का दौर जारी है। यूनीफार्म वितरण के बाद बच्चों को सर्दी आने से पूर्व स्वेटर वितरण किए जाने का शासन से फरमान जारी हुआ और इसकी समय सीमा 31 अक्टूबर रखी गई लेकिन जिले में अभी तक मात्र 53 प्रतिशत ही स्वेटरों का वितरण हो पाया है।
शासन स्तर से सभी परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को 31 अक्तूबर तक स्वेटर वितरण कराने के निर्देश दिए गए थे। समय सीमा निकलने के बाद भी शत प्रतिशत स्वेटरों का वितरण नहीं हो पाया है। ऐसे में सर्दी के मौसम में बच्चे बिना स्वेटर के ही रहने को मजबूर है। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को किताबें, ड्रेस, बैग, जूता मोजा के साथ स्वेटर वितरण कराने की भी योजना है। जिले के करीब 2 लाख 44 हजार छात्र-छात्राओं को स्वेटरवितरण किया जाना है।
जैम पोर्टल से हुई है स्वेटरों की खरीद : परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को स्वेटर वितरण कराने के लिए शासन स्तर पर टेंडर प्रक्रिया कराई गई। जैम पोर्टल से टेंडर प्रक्रिया पूरी होने पर फर्म स्वेटर की आपूर्ति शुरू होती है, फिर बीआरसी से सम्बंधित विद्यालयों के जिम्मेदार बच्चों तक पहुंचाते हैं। सभी बच्चों तक जल्द से जल्द स्वेटर पहुंचाने के प्रयास हो रहे हैं।
क्या बोले जिम्मेदार..
जिला समन्वयक जितेन्द्र सिंह ने बताया कि शासन स्तर से 31 अक्तूबर तक स्वेटर वितरण कराने के निर्देश दिए गए थे। सभी बच्चों के लिए स्वेटर की आपूर्ति हो चुकी है। विद्यालय स्तर से स्वेटर का वितरण जारी है। अभी तक 53 प्रतिशत से अधिक वितरण हो चुका है, जल्द ही शत प्रतिशत स्वेटर वितरण की प्रक्रिया पूरी करा दी जाएगी। इसके लिए अध्यापकों को निर्देश जारी किए गए हैं।
No comments:
Write comments