यूपी बोर्ड : महामारी की मार, 9वीं-11वीं में घट गए 4 लाख विद्यार्थी।
महामारी की मार
▪️यूपी बोर्ड में 9वीं व 11वीं में 49.38 लाख विद्यार्थियों ने लिया प्रवेश
▪️पिछले साल 53.28 लाख छात्र-छात्राओं का हुआ था दाखिला
प्रयागराज : यूपी बोर्ड से संबद्ध 28 हजार से अधिक माध्यमिक विद्यालयों में कोरोना काल में कक्षा 9 व 11 के छात्र-छात्राओं की संख्यालगभग चार लाख कम हो गई है। यह स्थिति तब है जबकि अभिभावकों की मुसीबत को देखते हुए बोर्ड ने प्रवेश की तारीख तीन बार बढ़ाई थी।
अग्रिम पंजीकरण की अंतिम 31 अक्तूबर तक कक्षा 9वीं में 26,95,269 और 11वीं में 22,43,047 कुल 49,38,316 बच्चों का दाखिला हुआ है। पिछले साल 9वीं-11वीं में 53,28,373 छात्र छात्राओं का प्रवेश हुआ था। इस प्रकार पंजीकरण में 3,90,057 की गिरावट आई है।
इस साल 10वीं-12वीं के पंजीकरण में भी 73,741 छात्र छात्राओं की संख्या कम हुई है। सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि हाईस्कूल में 29,76,659 व इंटरमीडिएट में 25,56,718 कुल 55,33,377 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण हुआ है। ये बच्चे 2021 की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होंगे। पिछले साल 56,07,118 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ था।
पहले से जताई जा रही थी आशंका
प्रयागराज : कोरोना काल में कक्षा 9 से 12 तक की छात्रसंख्या में गिरावट हुई है। इसकी पहले से आशंका भी जताई जा रही थी। कोरोना काल में अभिभावकों की आर्थिक हालत इतनी खस्ता हो गई की बच्चों की फीस जमा करना मुश्किल हो गया। स्कूलों के प्रधानाचार्यों के बार-बार अनुरोध करने के बावजूद अभिभावक फीस जमा करने नहीं आ रहे थे। यही कारण था कि बोर्ड ने पंजीकरण की तारीख रिकॉर्ड तीन बार बढ़ाई ताकि अधिक से अधिक बच्चों को पढ़ने का अवसर मिल सके।
No comments:
Write comments