फतेहपुर : विद्यालयों से ट्रांसफार्मर हटे न ऊपर गुजरी एचटी लाइन, बच्चों को भुगतना पड़ सकता है बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा।
फतेहपुर : बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा स्कूल आने जाने वाले बच्चों को भुगतना पड़ सकता है। दरअसल कंपोजिट विद्यालय की बाउंड्री के बाहर खुले में रखा ट्रांसफार्मर हर समय हादसों को दावत रहा है। जहां से आने जाने में बच्चों की रूह कांप जाती है। जिसके चलते विद्यालय स्टाफ भी चिंतित दिखाई दे रहा है।
प्रदेश सरकार ने सभी स्कूल के अंदर से निकली हाईटेंशल लाइन के साथ ही बाउंड्रीवाल के अंदर रखे गए ट्रांसफार्मर हटवाए जाने के निर्देश दिए थे। लेकिन विभाग को तो जैसे इन आदेशों से कोई सरोकार नहीं है। जिसके चलते नगर क्षेत्र में संचालित होने वाले कंपोजिट विद्यालय महात्मा गांधी स्कूल गेट से सटाकर ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया गया है। इस पर भी उसे खुला छोड़े जाने के कारण स्कूल आने जाने बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उधर बिजली विभाग की नजरअंदाजी के चलते विद्यालय के स्टाफ को स्कूल आने व छुट्टी के समय गेट के पास खड़े होकर बच्चों को निकाला जाता है। जिससे कोई बच्चा हादसे का शिकार न हो सके।
प्रधानाध्यापक ने की ट्रांसफार्मर हटवाने की मांग : कंपोजिट विद्यालय महात्मा गांधी की प्रधानाध्यापक चित्रगंदा सिंह ने नगर शिक्षा अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर स्कूल गेट के बाहर लगे ट्रांसफार्मर को हटवाए जाने की मांग की है। उन्होंने पत्र में बताया कि इसको बिजली विभाग द्वारा जब लगवाया जा रहा था तो उनके द्वारा अन्य स्थान पर ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की गई थी इसके बाद भी गेट के बाहर लगा दिया गया जिससे हर समय बच्चों पर खतरा मंडरा रहा है।
स्कूल के अंदर से हाईटेंशन लाइन के साथ ट्रांसफार्मर हटवाए जाने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन बाउंड्री के बाहर का कोई आदेश नहीं मिला। यदि ट्रांसफार्मर खुला रखा है तो उसको कवर कराने का काम जल्द कराया जाएगा। प्रभाकर पाण्डेय एक्सईएन प्रथम
No comments:
Write comments