सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय : सेवानिवृत्त से रिक्त पदों को तबादलों से भरा जाएगा, अपर निदेशक माध्यमिक ने लिखा पत्र।
प्रयागराज : प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों से मार्च 2021 में सेवानिवृत्ति से रिक्त हो रहे पदों पर शिक्षकों और प्रधानाचार्यों का तबादला किया जाएगा। अपरनिदेशक माध्यमिक डॉ. महेन्द्र देव ने मंगलवार को सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों और डीआईओएस को पत्र लिखकर 31 मार्च को रिक्त हो रहे पदों की संवर्गवार, आरक्षणवार एवं विषयवार सूचना 20 नवंबर तक भेजने के निर्देश दिए हैं ताकि एनआईसी से सॉफ्टवेयर तैयार कराकर ऑनलाइन ट्रांसफर किया जा सके।
डॉ.महेन्द्र देव के अनुसार स्थानान्तरण के लिए निदेशालय की ओर से सूचना मांगी जा रही थी। 11 जिलों ने सूचना उपलब्ध भी करा दी थी। लेकिन इस बीच 29 अक्तूबर को माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी-पीजीटी का विज्ञापन जारी कर दिया। ऐसे में पूर्व में प्राप्त रिक्त पदों पर स्थानान्तरण नियम संगत नहीं है। 31 मार्च 2021 कोरिक्त हो रहे पदों के सापेक्ष तबादला हो सकेगा।
ठकुराई गुट का दावा, उनके पत्र पर शुरू हुई कार्रवाई : माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) का दावा है कि उनके पत्र पर स्थानान्तरण की कार्रवाई शुरू हुई। प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी का कहना है कि दो नवंबर को एडी माध्यमिक से वार्ता के माध्यम से अनुरोध किया था कि चयन बोर्ड में अधियाचित पदों का विज्ञापन हो जाने के कारण 31 मार्च 2021 को सेवानिवृत्ति से रिक्त पदों के सापेक्ष स्थानांतरण चाहने वाले शिक्षकों से 15 जनवरी से आवेदन लेने पर विचार किया जाए।
No comments:
Write comments