मदरसे और विद्यालय में उर्दू पढ़ने वाले बच्चों का ब्योरा तलब, सभी जिलों के बीएसए को शिक्षा निदेशक ने भेजा आदेश
शिक्षा विभाग : सभी जिलों के बीएसए को शिक्षा निदेशक ने भेजा आदेश, मदरसे और विद्यालय में उर्दू पढ़ने वाले बच्चों का ब्योरा मांगा।
प्रयागराज : सरकारी स्कूलों और मदरसों में कितने बच्चे एक विषय के रूप में उर्दू पढ़ रहे हैं, यह जानने के लिए शिक्षा विभाग डाटा तैयार करेगा। शिक्षा निदेशक (बेसिक) डॉ. सर्वेश विक्रम बहादुर सिंह ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर उर्दू पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की कक्षावार संख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। सूचना को निर्धारित प्रारूप में भरकर प्रदेश के पाठ्य पुस्तक अधिकारी को ई- मेल करना है। चार शैक्षिक सत्रों की सूचना मांगी गई है।
शिक्षा निदेशक ने प्रदेश में संचालित परिषदीय, उच्च माध्यमिक विद्यालयों, राजकीय विद्यालयों, अशासकीय सहायत प्राप्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों, समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित राजकीय व सहायता प्राप्त विद्यालयों एवं सहायता प्राप्त मदरसों में शैक्षिक सत्र 2017-18, 2018-19, 2019-20 तथा 2020-21 में कक्षा एक से आठ तक उर्दू माध्यम एवं एक विषय के रूप में उर्दू पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की कक्षावार संख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा ने बताया कि जिले विद्यालयों और मदरसों में बच्चे उर्दू विषय पढ़ रहे हैं। इसका विवरण जुटाया पढ़ जा रहा है। निदेशायल से उर्दू पढ़ने वाले छात्र-छत्राओं को ब्योरा क्यों मांगा गया है इसकी जानकारी नहीं है लेकिन सभी विद्यालयों को ब्योरा उपलब्ध कराने के निर्देश दे दिये गए हैं।
No comments:
Write comments