फतेहपुर : मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से अवकाश दिए जाने के सम्बन्ध में।
फतेहपुर : मानव सम्पदा पोर्टल पर लंबित न रहे कोई अवकाश, बीएसए ने समस्त बीईओ को दिया निर्देश।
समीक्षा
▪️बेसिक शिक्षा विभाग में आनलाइन अवकाश की है व्यवस्था
▪️बीएसए ने कहा पोर्टल में लंबित न रहने पाए कोई अवकाश
फतेहपुर : शासन द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग में मानव सम्पदा पोर्टल के जरिए आनलाइन प्रणाली की शुरूआत करने का फैसला बेसिक शिक्षकों के लिए भले ही राहत भरा साबित हो रहा है लेकिन समीक्षा के बाद सामने आया है कि अब भी अनेक अवकाश पोर्टल पर लंबित रहते हैं। राज्य स्तर पर हुई समीक्षा के बाद बीएसए ने सभी बीईओ को निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्थिति में छुट्टियों को पेडिंग न किया जाए।
पिछले वर्ष से बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से आनलाइन अवकाश दिया जा रहा है। इनमें आकस्मिक, सीसीएल, मेडिकल व मातृत्व जैसे अवकाश शामिल हैं । इसके लिए प्रत्येक शिक्षक को एक यूजर आईडी उपलब्ध कराया गया है। इस यूनिक यूजर आईडी के आधार पर ही शिक्षक अवकाश के लिए आनलाइन आवेदन करते हैं। राज्य स्तर पर हुई समीक्षा के बाद पाया गया है कि कई जिलों में आवेदित तिथि बीत जाने के बाद भी अवकाश स्वीकृत नहीं किया गया है। इसके अलावा लंबित अवकाश भी काफी अधिक हैं। इस स्थिति को देखते हुए बीएसए शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से कहा कि मानव संपदा पोर्टल में सभी अवकाश आवेदनों को निर्धारित अवधि में निपटाया जाए।
No comments:
Write comments