स्नातक चुनाव में गर्माया पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा
प्रयागराज : इलाहाबाद-झांसी स्नातक खंड चुनाव का कार्यक्रम जारी होने के साथ ही पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा भी गर्म हो रहा है। उम्मीदवार अपने एजेंडे को लेकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। उधर, यह चुनाव भाजपा के लिए भी आत्ममंथन व प्रारंभिक परीक्षा की तरह साबित होगा। इससे स्पष्ट होगा कि भाजपा की नीतियों को लेकर किस तरह की राय जनमानस, खासकर पढ़े लिखे लोगों में है।
इलाहाबाद-झांसी स्नातक खंड चुनाव के लिए नामांकन पांच से 12 नवंबर तक किया जा सकेगा। इस सीट पर 24 साल से भाजपा का कब्जा है। डॉ. यज्ञ दत्त शर्मा लगातार चार बार से विधायक चुने जा रहे हैं। वह भी पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे का समर्थन करते आ रहे हैं। उनका कहना है कि किसी भी सरकारी कर्मचारी के लिए पेंशन बहुत जरूरी है। इस चुनाव में पहली बार दावेदारी कर रहे अटेवा पेंशन बचाओ समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. हरि प्रकाश यादव भी कर्मचारियों के बीच पुरानी पेंशन बहाली को मुद्दा बना रहे हैं। उनका कहना है कि प्रदेश में करीब 35 लाख सरकारी कर्मचारी हैं जब कि 14 लाख कर्मचारी नई पेंशन योजना से संबंधित हैं।
No comments:
Write comments