फतेहपुर : नव नियुक्त शिक्षकों की एक सप्ताह में बनेगी सर्विस बुक, पोर्टल पर होगी अपलोड।
फतेहपुर : बीते माह नव नियुक्ति पाए शिक्षक-शिक्षिकाओं की सर्विस बुक एक सप्ताह में तैयार करने के निर्देश दिए हैं। तैयार सर्विस बुक को मानव संपदा पोर्टल में अपलोड कराए जाने के निर्देश दिए थे। सचिव के निर्देश पर विभाग में तेजी से काम शुरू हो गया है।
बेसिक शिक्षा विभाग में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती में 31 हजार शिक्षक-शिक्षिकाओं ने नियुक्ति पाई है। सहायक अध्यापक के तहत 479 शिक्षक-शिक्षिकाएं तैनाती पाए हैं। बीती भर्तियों में सहायक अध्यापकों की सर्विस बुक सालों साल तक नहीं बनती रही हैं।
इधर दो सालों से विभाग ने हर शिक्षक और कर्मचारियों की ऑनलाइन कुंडली तैयार की है। मानव संपदा पोर्टल के तहत जिले में तैनात शिक्षकों का समूचा ब्यौरा ऑनलाइन किया गया है। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि नव नियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं की सर्विस बुक एक सप्ताह में तैयार किए जाने का निर्देश है।
आदेश
▪️जिले में 479 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने नियुक्ति पाई थी।
▪️सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने बीएसए को दिया निर्देश
▪️चयनित अभ्यर्थियों को प्रवेश का कल तक मिलेगा मौका।
फतेहपुर : राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद ने प्रवेश हेतु तीसरे चरण की सूची जारी की है। जिसके सापेक्ष राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिंदकी व सिविल लाइन ने सूची के अनुसार प्रवेश प्रारंभ कर दिए हैं। प्रवेश के लिए अंतिम अवसर कल (शुक्रवार) तक दिया गया है। प्रवेश कराने वाले अभ्यर्थियों को सभी शैक्षिक प्रमाणपत्र, अंकपत्र, जूनियर हाई स्कूल (कक्षा आठ) के अन्य जनपदों के अभ्यर्थी अपने उक्त अंक पत्र को मूल जिले बीएसए से सत्यापित कराकर लाना होगा। कॉशनमनी 300 रुपये एवं प्रशिक्षण शुल्क 40 रुपये प्रति माह की दर से प्रवेश के समय ही देय होगा।
No comments:
Write comments