पॉलीटेक्निक काउंसिलिंग का परिणाम घोषित, आवंटित संस्थान में ही होगी दस्तावेजों की जांच।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद 'द्वारा चल रही काउंसिलिंग का परिणाम रविवार को घोषित कर दिया गया। काउंसिलिंग के अभ्यर्थी संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की वेबसाइट jeecup.nic. in पर पूरी जानकारी ले सकते हैं। परिषद के सचिव एसके वैश्य ने बताया कि आवंटित संस्थान में 25 नवंबर को दोपहर दो बजे तक फीस जमा करनी है। आवंटित संस्थान में ही दस्तावेजों की जांच 24 तक करानी होगी।
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने 30 नवंबर तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं। चार हजार अभ्यर्थियों ने आठवें चरण में हिस्सा लिया। प्रवेश परीक्षा के लिए 3,90894 ने पंजीयन कराया था और उनमें से 2,40144 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 1,50750 परीक्षा से वंचित अभ्यर्थियों को भी प्रवेश का अवसर दिया गया। नवें चरण तक प्रवेश प्रक्रिया चलेगी। परिषद की वेबसाइट के अलावा टोलफ्री नंबर-18001806589 और 0522-2630678 और 0522- 2630667 पर संपर्क किया जा सकता है।
No comments:
Write comments