TGT-PGT : रिक्त पदों पर खेल करने वाले नपेंगे डीआईओएस, 2016 के चयन में चयनित शिक्षकों के कार्यभार ग्रहण न करने का मामला।
टीजीटी-पीजीटी
▪️2016 के चयनित शिक्षकों के कार्यभार ग्रहण न करने का मामला
▪️ डीआईओएस के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में चयन बोर्ड अध्यक्ष
▪️रिक्त पदों की सूचना भेजने के बाद भी कार्यभार ग्रहण नहीं कराते अफसर
प्रयागराज : प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों में खेल करने वाले जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआईओएस) पर कार्रवाई होगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयनबोर्ड के अध्यक्ष वीरेश कुमार प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और (पीजीटी) 2016 के चयनित शिक्षकों के स्कूल आवंटन के बावजूद कार्यभार ग्रहण नहीं कराए जाने को लेकर काफी गंभीर है।
डीआईओएस एक तरह से समानान्तर चयन बोर्ड चला रहे हैं। जो पद पहले रिक्त थे उसे अब अलग- अलग कारणों से भरा बताकर ये अफसर चयन बोर्ड से भेजे गए शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण नहीं करा रहे। चयन बोर्ड को 2016 की भर्ती के अब तक 125 ऐसे शिक्षकों की जानकारी हो चुकी है जिन्हें कार्यभार ग्रहण नहीं कराया जा सका है।
इनमें से कई स्कूल ऐसे हैं जहां तदर्थ शिक्षक तैनात हैं। कुछ पद पदोन्नति से भर लिए गए हैं तो कुछ अन्य में रिक्ति ही नहीं बची है। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट में चल रहे तदर्थ शिक्षकों के चर्चित मामले में भी डीआईओएस की मनमानी का खुलासा हुआ था। कई डीआईओएस ने चयन बोर्ड को रिक्त पदों की सूचना नहीं भेजी थी, जिसकी आड़ में प्रबंधकों को तदर्थ शिक्षकों की नियुक्ति का मौका मिल गया।
चयन बोर्ड की अगले सप्ताह होने जा रही बैठक में रिक्त पदों के साथ खेल करने वाले डीआईओएस के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति शासन से करने पर भी निर्णय लिया जाएगा। इस बार अध्यक्ष कड़ा संदेश देना चाहते हैं ताकि भविष्य में डीआईओएस रुपयों के लालच में चयनित शिक्षकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करने पाएं।
No comments:
Write comments