नौवीं, ग्यारहवीं में 10 जनवरी तक लें प्रवेश, यूपी बोर्ड ने बढ़ाई अग्रिम पंजीकरण की तिथि
प्रयागराज : यूपी बोर्ड ने वर्तमान शैक्षिक सत्र में नौवीं और ग्यारहवीं में प्रवेश की तिथि 10 जनवरी तक बढ़ा दी है। यूपी बोर्ड सचिव की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि स्कूल नौवीं एवं ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं का अग्रिम पंजीकरण 10 जनवरी तक कर सकेंगे।
प्रधानाचार्य 50 रुपये अग्रिम पंजीकरण शुल्क प्रति छात्र की दर से 10 जनवरी तक बोर्ड की वेबसाइट upmspedu.in पर चालान को ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं।
यूपी बोर्ड के सचिव ने प्रधानाचार्यों से कहा है कि छात्रों की फोटोयुक्त नामावली बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय को भेजने के लिए 15 जनवरी तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में उपलब्ध करा दें। यूपी बोर्ड ने इससे पहले 23 दिसंबर को ही हाईस्कूल एवं इंटर की 2021 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने की तिथि पांच जनवरी तक बढ़ा दी थी।
No comments:
Write comments