फतेहपुर : बांटी गई यूनिफार्म की होगी जांच, टीमें गठित, 134 अधिकारी न्याय पंचायत स्तर पर जांच कर सौंपेंगे रिपोर्ट।
गुणवत्ता की जांच के बाद ही होगा भुगतान
फतेहपुर : परिषदीय स्कूलों में वितरित की गईं यूनिफार्म की गुणवत्ता परखी जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले के सभी 134 न्याय पंचायतों में स्थित विद्यालयों में बांटी गई यूनिफार्म की जांच के लिए टीमें गठित की हैं जो 20 दिसंबर तक जांच कर रिपोर्ट बीएसए को देगी। गुणवत्ता ठीक मिलने के बाद ही भुगतान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
जिलेभर के सभी परिषदीय और एडेड स्कूल के कक्षा एक से लेकर आठ तक पढ़ने वाले बच्चों को बेसिक शिक्षा विभाग हर साल दो सेट यूनिफार्म मुफ्त में देता है। प्रति छात्र 600 रुपये के हिसाब से स्कूलों के खाते में धनराशि दी जाती है। यह खाता स्कूल के प्रधानाध्यापक और प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष (अभिभावक) संयुक्त रूप से संचालित करते हैं। वर्तमान में जिलेभर में कुल 134 न्याय पंचायतें हैं, जिनमें 266 उच्च प्राथमिक, 1384 प्राथमिक, 480 कंपोजिट विद्यालयों के अलावा 122 एडेड स्कूल आते हैं। इन स्कूलों में कक्षा एक से लेकर आठ तक की कक्षाओं में दो लाख 54 हजार बच्चे पंजीकृत हैं। सभी बीईओ ने बीएसए कार्यालय को शत प्रतिशत बच्चों को यूनिफार्म वितरण की रिपोर्ट दे दी है।
ऐसे में अब भुगतान दिया जाना है। इससे पहले बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने न्यायपंचायत क्षेत्र में आने वाले स्कूलों में यूनिफार्म वितरण के वितरण और गुणवत्ता की जांच के लिए अधिकारी नियुक्त किया है। यह अधिकारी 20 दिसंबर तक जांच रिपोर्ट बीएसए कार्यालय को सौंपेंगे। रिपोर्ट सही होने पर स्कूलों को भुगतान करने के लिए आदेश जारी किया जाएगा।
No comments:
Write comments