यूपी बोर्ड परीक्षा-2021 के पाठ्यक्रम में फिर होगी कटौती, 10 से 15 प्रतिशत कम करने पर चल रहा विचार।
10 से 15 प्रतिशत पाठ्यक्रम कम करने पर चल रहा विचार
कोरोना के चलते जुलाई में भी 30 प्रतिशत की हुई थी कटौती
मार्च से अप्रैल के बीच परीक्षा
डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि बोर्ड परीक्षा-2021 मार्च से अप्रैल के बीच कराई जाएगी। परीक्षा काकार्यक्रम इसी महीने घोषित किया जाएगा।
लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2021 का पाठ्यक्रम एक बार फिर 10 से 15 प्रतिशत तक कम किया जाएगा। इसको लेकर शासन स्तर पर मंथन चल रहा है बोर्ड परीक्षा में 45 लाख से अधिक विद्यार्थी बैठेंगे।
कोरोना संक्रमण के कारण राजकीय, सहायता प्राप्त और वित्तविहीन स्कूलों में करीब सात महीने पठन-पाठन बंद रहा। 19 अक्तूबर से शिक्षण कार्य शुरू होने के बाद भी कक्षाएं पूर्व की भांति नहीं चल रही हैं। हालांकि विभाग ने जुलाई में परीक्षा का पाठ्यक्रम 30 प्रतिशत कम किया था, लेकिन ऑनलाइन क्लास तक हर बच्चे की पहुंच नहीं होने से एक बार फिर पाठ्यक्रम कम किया जाएगा सूत्रों के मुताबिक परीक्षा की तारीख व पाठ्यक्रम पर विभाग की नजर सीबीएसई के निर्णय पर है। इसके बाद ही यूपी की परिस्थितियों के अनुरूप अंतिम निर्णय किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा का कहना है कि पाठ्यक्रम कम करने पर जल्द निर्णय लिया जाएगा।
No comments:
Write comments