लखनऊ। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2022-23 एवं आगामी सत्रों के लिए संबंद्धता की प्रक्रिया दो चक्रों में विश्वविद्यालयों के माध्यम से पूरी की जाएगी। प्रथम चक्र में नए पाठ्यक्रमों के लिए प्रस्ताव जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तथा विश्वविद्यालय द्वारा सम्बद्धता प्रदान करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी तय की गई है । द्वितीय चक्र के लिए ये तिथियां 31 दिसंबर व 15 अप्रैल होंगी।
डॉ. शर्मा ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग में नए महाविद्यालयों एवं पूर्व से संचालित महाविद्यालयों में नए पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए विश्वविद्यालय से एनओसी एवं संबद्धता प्राप्त करने की प्रक्रिया को पूरी तरह आनलाइन कर दिया गया है। शैक्षिक सत्र 2021 22 से संबद्धता आनलाइन ही प्रदान की जाएगी। भूमि के संबंध में अभिलेखों के सत्यापन की रिपोर्ट एवं निरीक्षण रिपोर्ट भी पोर्टल पर आनलाइन ही प्रेषित की जाएगी। अल्पसंख्यक शिक्षण संस्था की स्थापना के लिए एनओसी प्राप्त करने की प्रक्रिया को भी आनलाइन कर दिया गया है।
No comments:
Write comments