फतेहपुर : अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु द्वितीय चरण के आवेदकों की काउंसलिंग दिनांक 23 दिसम्बर को आयोजित किये जाने के संबंध में, अन्य निर्देश/ प्रपत्र भी देखें।
फतेहपुर : अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए काउंसिलिंग आज
राहत : स्थानांतरण के लिए 75 शिक्षकों ने ऑनलाइन किया था आवेदन
समय पर काउंसिलिंग न कराने वालों का आवेदन होगा निरस्त
फतेहपुर : अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों की 23 दिसंबर यानि आज बुधवार को काउंसिलिंग होगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले शिक्षकों को समस्त मूल अभिलेख, शादी प्रमाण पत्र, सेवारत प्रमाण पत्र के साथ काउंसिलिंग में शामिल होने के निर्देश दिए हैं।
हाईकोर्ट के निर्देश पर जिले में अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए 18 से 21 दिसंबर के बीच ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। सभी विकासखंडों में तैनात 75 शिक्षकों ने स्थानांतरण के लिए आवेदन किया था। जिसके तहत अब आवेदन प्रक्रिया में शिक्षकों की काउंसिलिंग होनी है। बीएसए शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि काउंसिलिंग प्रक्रिया एनआरसी भवन में सुबह 11 बजे से शुरूहोगी। जिसमें आवेदन करने वाले शिक्षकों को मूल अभिलेख, शादी प्रमाण पत्र, सेवारत प्रमाण पत्र, पूर्व में लिए गए अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की प्रति सहित उपस्थित होना होगा। इसके अलावा उन्हें स्थानांतरण किस वजह से चाहिए यह भी काउंसिलिंग में स्पष्ट करना होगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि में काउंसिलिंग न कराने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं के आवेदन निरस्त कर दिए जाएंगे ।
इन्हें मिलेगा लाभ
बेसिक शिक्षकों के अंतरजनपदीय स्थानांतरण को लेकर प्रदेश सरकार ने 2019 में शासनादेश जारी किया था। जिसमें कहा गया था कि जो शिक्षक एक बार स्थानांतरण ले चुके हैं वह दोबारा स्थानांतरण की मांग नहीं कर सकते। कुछ शिक्षकों ने इस आदेश को चुनौती देते हुए कोर्ट की शरण ली थी। कोर्ट ने उन शिक्षकों को दोबारा स्थानांतरण का लाभ देने के निर्देश दिए थे जिन्होंने विवाह पूर्व अंतरजनपदीय स्थानांतरण नीति का लाभ लिया था।
No comments:
Write comments