माध्यमिक विद्यालय : सूबे में 267 कर्मचारियों का पैन एक, अब तक पोर्टल पर 4214 शिक्षक- कर्मचारियों ने अपलोड नहीं किया पैन कार्ड
▪️शिक्षकों, शिक्षणेतर कर्मचारियों की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गलत जानकारी
▪️अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने जिला विद्यालय निरीक्षकों से गलत जानकारी सही करने 18 दिसंबर तक दिया निर्देश
प्रयागराज : प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के 267 शिक्षक- कर्मचारियों का पैन नंबर एक समान है। इन लोगों ने वेबसाइट के पोर्टल पर गलत जानकारियां अपलोड कर दी है। अपर शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने सभी जिलाविद्यालय निरीक्षकों को पत्र जारी कर सही कराने का निर्देश दिया है।
जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि वेबसाइट पर गलत जानकारी को ठीक करने के लिए निर्देश के बाद भी उसे ठीक नहीं किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षकों की और से सूचनाओं का सत्यापन किए बिना उनको स्वीकृत कर दिया गया।
अपर निदेशक के पत्र में कहा गया है कि 15 शिक्षक, शिक्षणेतर कर्मचारियों के पैन कार्ड की सूचना में मात्र पांच पैन कार्ड की सूचना उपलब्ध है। इसमें तीन- तीन शिक्षकों पैन कार्ड की संख्या एक समान है।
चार शिक्षक, शिक्षणेतर कर्मचारियों का विवरण समान है। इसके साथ ही 4214 शिक्षक, शिक्षणेतर कर्मचारियों के पैन कार्ड का विवरण उपलब्ध नहीं है। डीआईओएस को निर्देश दिया है कि वेबसाइट, पोर्टल पर अपलोड किए गए डाटा को 18 दिसंबर तक जांचकर दोबारा सूचनाओं को अपलोड कराएं।
No comments:
Write comments