मदरसों की वार्षिक परीक्षा की तैयारी, अल्पसंख्यक छात्रों के स्कालरशिप की तिथि 31 दिसम्बर तक बढ़ी
मदरसा बोर्ड
लखनऊ : प्रदेश के अनुदानित एवं मान्यता प्राप्त मदरसों की वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार आरपी सिंह के अनुसार अगले दो-तीन दिन में इन वार्षिक परीक्षाओं के लिए आनलाइन फार्म भरने के आदेश जारी हो जाएंगे। परीक्षाएं कब होंगी? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि अन्य परीक्षा बोर्ड द्वारा लिये जाने वाले फैसले के अनुरूप ही मदरसा शिक्षा परिषद की भी वार्षिक परीक्षाएं करवाई जाएंगी।
फिलहाल मदरसों में सभी पाठ्यक्रमों की पढ़ाई आनलाइन करवाई जा रही है। मदरसों के छात्रावास अभी तक न खोले जाने के बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि चूंकि मदरसों के छात्रावास अन्य विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों से अलग होते हैं और एक ही कमरे में कई- कई छात्र रहते हैं जिनके बीच मौजूदा हालात में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका रहेगी। इसी वजह से अभी मदरसों के छात्रावास नहीं खोले गये हैं।
शिक्षकों को 55 महीनों से वेतन नहीं : उधर, मदरसा शिक्षकों के संगठन आल इण्डिया टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया ने मुख्यमंत्री को हाल ही में भेजे गये गए पत्र में कहा है कि मदरसों में गणित, विज्ञान, अंग्रेजी आदि आधुनिक विषय पढ़ाने वाले शिक्षकों को पिछले 55 महीनों से वेतन नहीं मिला है । संगठन के महासचिव वहीदुल्लाह खान का कहना है कि 8564 ऐसे मदरसे हैं, जिनमें 25500 कार्यरत शिक्षक आधुनिक विषयों को पढ़ाते हैं। रजिस्ट्रार का कहना है कि वेतन के लिए 58 करोड़ जारी किए गए हैं।
अल्पसंख्यक छात्रों के स्कालरशिप की तिथि 31 तक बढ़ी
केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा नेशनल स्कालरशिप के लिए आनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि 31 दिसम्बर तक बढ़ा दी गयी है। इच्छुक छात्र नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर संचालित छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2020-21 के लिए 3 छात्रवृत्ति योजनाएं अल्पसंख्यक समुदायों के लिए संचालित की जा रही है। मैट्रिक पूर्व, मैट्रिकोत्तर और मेरिट-सह- साधन आधारित छात्रवृत्ति के तहत छात्र लाभ प्राप्त कर सकते हैं। छात्रों द्वारा नई छात्रवृत्ति (पहली बार आवेदक) तथा नवीनीकरण छात्रवृत्ति (जिसने 2019-20 के दौरान छात्रवृत्ति प्राप्त की) के लिए आनलाइन आवेदन 31 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।
No comments:
Write comments