Schools Up To 8th Class Will Remain Closed Till 31st March Due To Corona Virus In Madhya Pradesh
मध्यप्रदेश: कोरोना वायरस के चलते आठवीं कक्षा तक के स्कूल 31 मार्च तक रहेंगे बंद
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य में पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूलों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया है।
उन्होंने कहा, आगामी शैक्षणिक सत्र एक अप्रैल 2021 से प्रारंभ होगा। कक्षा पहली से आठवीं तक प्रोजेक्ट वर्क के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा। कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं होंगी तथा इनकी कक्षाएं शीघ्र प्रारंभ होंगी। कक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य सावधानियों का पूरा पालन किया जाएगा। कक्षा 9वीं एवं 11 के विद्यार्थियों को सप्ताह में एक या दो दिन स्कूल बुलवाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में मार्गदर्शन के लिए शिक्षाविदों की एक समिति बनाई जाए। देश के अन्य राज्यों की शिक्षा पद्धति का अध्ययन कर प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ शिक्षा पद्धति लागू की जाए।
No comments:
Write comments