69000 भर्ती के दिव्यांग अभ्यर्थियों का धरना जारी
प्रयागराज। 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत आरक्षण के मसले पर दिव्यांग अभ्यर्थियों का बेसिक शिक्षा परिषद में धरना रविवार को भी जारी रहा। अभ्यर्थियों ने कहा कि 69 हजार सीटों के सापेक्ष चार फीसदी आरक्षण के तहत दिव्यांग अभ्यर्थियों की 2760 सीटें होनी चाहिए, जबकि 1673 सीटें ही दिव्यांग अभ्यर्थियों को दी गईं। सरकार ने दिव्यांगों को उनके अधिकार से वंचित किया। धरने में उपेंद्र मिश्र, धनराज यादव, राघवेंद्र सिंह, नाज खान, मनोज, अजय, महेंद्र, मोती, विनोद, अखिलेश झा, सुशी मौर्य, दीपक, श्याम पाल आदि मौजुद रहे।
प्रयागराज। 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में आरक्षण के मानकों का पालन नहीं किए जाने के विरोध में दिव्यांग अभ्यर्थियों का धरना 13वें दिन भी शनिवार को जारी रहा। अभ्यर्थियों की मांग है कि सरकार शिक्षक भर्ती में चार फीसदी आरक्षण लागू करने के साथ पूर्व की भर्तो में बैकलाग के जरिये खाली पदों को भरे। दिव्यांग अभ्यर्थियों का कहना है कि बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से दिव्यांग आरक्षण ( आरपीडब्लूडी ऐक्ट ) 2016 का पालन नहीं किया गया है।
दिव्यांग अभ्यर्थी 69000 शिक्षक भर्ती में पिछली भर्तियों की बैकलाग सीटों को जोड़ने की मांग कर रहे हैं। इन अभ्यर्थियों का कहना है कि भर्ती में दिव्यांगों को चार फीसदी आरक्षण दिया जाए। अपनी मांगों को लेकर दिव्यांग अभ्यर्थी कड़ाके की ठंड में 14 दिसंबर से लगातार धरना दे रहे हैं। अभी तक उनसे वार्ता करने कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। धरना देने वालों में उपेन्द्र कुमार मिश्रा, धनराज यादव, राघवेन्द्र सिंह, दीपेन्द्र कुमार वर्मा, अंकित सिंह, दिनेश आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments