साल के आखिरी दिन कैंडल मार्च की तैयारी, 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण की गड़बड़ी को लेकर धरना जारी
69000 सहायक अध्यापक भर्ती में दिव्यांग अभ्यर्थियों को मानक के अनुरूप आरक्षण नहीं दिए जाने के खिलाफ बेसिक शिक्षा परिषद पर दिव्यांगों का धरना लगातार 16 वें दिन भी जारी रहा। दिव्यांग अभ्यर्थियों की मांग है कि 2016 के आरपीडब्ल्यूडी ऐक्ट के अनुसार उन्हें शिक्षक भर्ती में चार फीसदी आरक्षण दिया जाए।
दिव्यांग अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर को पत्थर गिरजाघर से सुभाष चौराहा सिविल लाइंस तक कैंडल मार्च निकालेंगे।
अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को भी ज्ञापन दे चुके हैं। उन्होंने दिव्यांग अभ्यर्थियों को उनकी मांग पूरी करने का आश्वासन दिया है। दिव्यांग अभ्यर्थियों को समर्थन करने बालों में राष्ट्रीय दिव्यांग मोर्चा के लवलेश सिंह, सामाजिक एकता परिषद के ओम प्रकाश शुक्ल एवं श्रीनारायण यादव शामिल रहे।
No comments:
Write comments