69000 शिक्षक भर्ती : 18 दिनों से प्रदर्शन कर रहे दो प्रदर्शनकारियों की हालत बिगड़ी
लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने को मांग कर रहे दो प्रदर्शनकारियों की तबीयत बुधवार को बिगड़ गई।
एससीईआरटी कार्यालय पर 18 दिनों से प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के अनुसार, उनके पास खाने पीने तक के पैसे नहीं बचे हैं। कई साथी ठंड और बुखार से पीड़ित हैं। इनमें काफी अभ्यर्थी अपने बच्चों के साथ शामिल हैं।
प्रदर्शन में उन अभ्यर्थियों की संख्या अधिक है जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन में प्राप्तांक अधिक भर दिए हैं। वे सुधार कर नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग कर रहे हैं।
69000 भर्ती में नियुक्ति पत्र के लिए प्रदर्शन और जाम : पुलिस ने भांजी लाठी तो कई को लगी चोट
परिषदीय विद्यालयों के 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया से वंचित रहने वाले अभ्यर्थियों ने सोमवार को निशातगंज स्थित राज्य शैक्षिक अनुसंधान एबं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी ) कार्यालय के पास प्रदर्शन कर रोड जाम कर दी। प्रदर्शकारी सुबह से शाम तक डटे रहे।
शाम को एक साथ निकलकर निशातगंज पुल पर जाम लगाने का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया। इसमें कई अभ्यर्थियों को चोटें भी आईं। वहीं, प्रदर्शन के दौरान एक युवती की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। शाम में उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। प्रदर्शनकारियों में जम्मू- कश्मीर से बीएड की डिग्री प्राप्त करने वाले और ज्यादा प्रातांक भरने वाले अभ्यर्थी शामिल हैं।
No comments:
Write comments