शासन का स्पष्ट आदेश, इस साल शिक्षकों को नहीं मिलेगा शीतकालीन अवकाश
प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को इस सत्र से शीतकालीन अवकाश नहीं मिलेगा। शासनादेश में स्पष्ट किया गया है कि शिक्षकों को शीतकालीन अवकाश सत्र 2021- 22 से दिया जाएगा। इस संबंध में 14 अगस्त 2020 को अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने एक आदेश भी जारी कर रखा है। इसमें उन्होंने टाइम एंड मोशन स्टडी के आधार पर शैक्षणिक कार्यों के लिए समय अवधि एवं कार्य निर्धारण की बात लिखी थी। इसमें बिंदु संख्या 5 पर ग्रीष्मकालीन एवं शीतकालीन अवकाश के बारे में स्पष्ट बताया गया है।
आदेश में 2021-22 से ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन अवकाश की बात कही गई है। शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक रहेगा। जबकि ग्रीष्मकालीन अवकाश 20 मई से 15 जून तक रहेगा। ग्रीष्म काल के पश्चात 16 जून से नया सत्र शुरू होगा। बीएसए लखनऊ दिनेश कुमार ने बताया कि कुछ जगह इसी सत्र से शीत कालीन अवकाश होने की भ्रामक सूचना वायरल हो रही है। यह सही नहीं है। इस सत्र में स्कूलों में शीत कालीन अवकाश नहीं होगा।
छुट्टी मामले में अफसरों की फटकार के बाद बैकफुट पर प्रतापगढ़ बीएसए
प्रतापगढ़। परिषदीय स्कूलों में 25 दिसंबर से दस जनवरी तक अबकाश बताने वाले बीएसए के सुर अफसरों कौ फटकार मिलते ही बदल गए। उन्होंने कहा कि यह अवकाश अगले वर्ष के लिए है। इधर, बीएसए सोशल मीडिया पर भी स्कूलों के खुले रहने की जानकारी देते रहे। शनिवार को अमर उजाला में जिले के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में 25 दिसंबर से दस जनवरी तक अवकाश रहने की खबर प्रकाशित होने के बाद शिक्षक सोशल मीडिया पर खुशी का इजहार करने लगे।
विभागीय अफसरों के अधिकृत ग्रुपों में खबर चलने के बाद लखनऊ में बैठे अफसरों ने बीएसए को फोनकर फटकार लगाई और बताया कि वर्ष 2021-22 के शैक्षिक सत्र के लिए यह अवकाश निश्चित किया गया है। इधर बीएसए अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मैंने उस समय ध्यान नहीं दिया था।
No comments:
Write comments