आगरा : बीएसए की बात नहीं सुन रहे खंड शिक्षा अधिकारी, रोकना पड़ रहा वेतन
ब्लॉक के शिक्षण को बेहतर करने और शिक्षकों की समस्याओं के समाधान की जिम्मेदारी जिनके कंधों पर है, उन्हीं से विभाग के आलाअधिकारी परेशान हो गए हैं। स्थिति यहां तक आ गई है कि अब बेसिक शिक्षा अधिकारी को बैठकों में ना आने, सूचना ना देने जैसे कारणों पर खंड शिक्षा अधिकारी का वेतन तक रोकना पड़ रहा है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने खंड शिक्षा अधिकारी का वेतन रोका है। इसमें जो कारण दिए गए है, उससे पूरे विभाग की व्यवस्था ही सवालों के घेरे में आ गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा
शिक्षक संगठन भी खोल चुके हैं मोर्चा ा
परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों और शिक्षामित्रों को समय से वेतन और मानदेय ना मिलने के चलते संगठनों ने मोर्चा तक खोला था। शिक्षक संगठनों ने सीधे खंड शिक्षा अधिकारियों को कटघरे में खड़ा किया था। वेतन सहित कई समस्याओं के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया था।
अधिकारी सैंया का वेतन रोकने से पहले कारण बताओ नोटिस भी दिया था। बेसिक शिक्षा अधिकारी के अनुसार बीईओ लगातार विभागीय बैठकों में अनुपस्थित रहते हैं ।
No comments:
Write comments